scorecardresearch
 

अम्फान: तूफान प्रभावित लोगों की मदद को आगे आए शाहरुख खान

मीर फाउंडेशन शाहरुख खान का ही एनजीओ है जो एसिड विक्टिम्स के लिए मदद और रीहेबिलेशन का काम करता है. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक वो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री राहत कोश में धनराशि जमा करेंगे ताकि लोगों की मदद हो सके.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

कोरोना की मार से जूझ रहे पश्चिम बंगाल पर अम्फान तूफान का कहर टूटा तो हालात और ज्यादा खराब हो गए. तमाम हाथ मदद के लिए बढ़े और उन्हीं में से एक थे सुपरस्टार शाहरुख खान. शाहरुख खान की आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर ने तूफान से हुई तबाही में मदद करने का ऐलान किया था. शाहरुख खान की टीम ने कई स्तर पर मदद की घोषणाएं कीं और अब तूफान के बाद हुए नुकसान में भी शाहरुख मदद को आगे आए हैं.

शाहरुख खान ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि उनकी टीम मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर तूफान में प्रभावित हुए लोगों की मदद करेगी. बता दें कि मीर फाउंडेशन शाहरुख खान का ही एनजीओ है जो एसिड विक्टिम्स के लिए मदद और रीहेबिलेशन का काम करता है. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक वो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री राहत कोश में धनराशि जमा करेंगे ताकि लोगों की मदद हो सके.

Advertisement

View this post on Instagram

Kolkata, with unity comes strength and resilience. Let’s get through this together and help out those affected by Amphan.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

शाहरुख खान की इस मुहिम के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स सहायता वाहन तूफान प्रभावित इलाकों में जाकर राशन और हाइजीन से जुड़ी चीजें बांटने का काम करेगा. ढह चुकीं या टूट चुकीं इमारतों को फिर से बनाने या मरम्मत करने का काम किया जाएगा और एसिड अटैक सर्वाइवर्स की जिंदगी को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा शाहरुख खान की आईपीएल टीम 5000 पौधे लगाने का काम करेगी जिससे नुकसान की भरपाई हो सके.

लॉकडाउन में दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन सुन रही हैं स्क्रिप्ट

कोरोना की लड़ाई में सोशल मीडिया बना बड़ा हथियार, सितारों ने जुटाए फंड्स

कोरोना से लड़ने में मदद कर रहे शाहरुख

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि शाहरुख खान ने मुश्किल में यूं किसी की मदद की हो. जब से देश में कोरोना से जंग जारी है, शाहरुख खान ने आगे आकर कई मोर्चों पर मदद की है. उन्होंने पीपीई किट दान की हैं, अपने ऑफिस को क्वारनटीन सेंटर के लिए दिया है, गरीबों में राशन बांटा है और पीएम रिलीफ फंड भी सहायता राशि दी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement