आम्रपाली दुबे अपनी डांस की वजह से भोजपुरी सिनेमा ही नहीं बल्कि देशभर में मशहूर हैं. फिल्मों के अलावा भी वो डांस के कुछ स्टेप्स अपने दर्शकों के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है जो उनके चाहनेवालों को उनका कायल बना सकता है.
वीडियो में आम्रपाली ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और जीन्स पहन कर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- एडिटिंग में मेरा पहला प्रयास, उम्मीद है आपको अच्छा लगेगा. कृपया मेरे नाइटशूट वाली लूज टी-शर्ट को अनदेखा करें.
My 1st attempt in editing hope youll like it and plz avoid my nightsuit wala losse tshirt 🙈🙈🤪😍
वीडियो डालते ही ये लोगों के बीच पॉपुलर होने लगा. लोगों ने आम्रपाली की तारीफ की. किसी ने उन्हें एडोरेबल, कहा, किसी ने खूबसूरत तो किसी ने उनके डांस को पर्फेक्ट करार दिया. आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की बड़ी सुपरस्टार हैं. इसके साथ ही वो भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री भी हैं.
आम्रपाली अपने साथी निरहुआ के साथ डिजिटल मीडिया पर भी धमाल मचाने जा रही हैं. हीरो वर्दीवाला के जरिए ये दोनों सितारे डिजिटल मीडिया पर दस्तक देंगे. इसका निर्देशन महेश पांडे कर रहे हैं.