दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े विलेन में से एक थे. अमरीश पुरी के 87वें जन्मदिन पर उन्हें दुनियाभर में याद किया गया. गूगल ने उनकी याद में डूडल बनाया. इस मौके पर अमरीश पुरी के बेटे वर्धन पुरी ने उनके साथ अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर अपने आप में काफी कुछ बयां करती है. तस्वीर के साथ वर्धन ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.
वर्धन ने लिखा है, ''ऐसा बहुत रेयर ही देखने को मिलता है कि आप ऐसे परिवार में जन्म लें जिनके पूर्वज सिनेमा और कला से जुड़े हुए हों. मैं एक महान दादा का पोता होकर आशीर्वादपूर्ण महसूस करता हूं. एक ऐसा कलाकार जिसे सारी दुनिया मानती है. हम लोग उन्हें दादू कह कर बुलाना पसंद करते थे. मेरे दादा एक संपूर्ण शख्सियत थे. उनका स्वभाव दिल जीत लेता था. वे हर उस शख्स को प्यार करते थे जो उनके आस-पास होता था.''
View this post on Instagram
Advertisement
इसके आगे उन्होंने लिखा, ''वे अद्भुत थे. उन्होंने एक दफा कहा था कि उनके जीवन के अच्छे दिन वो नहीं थे जब वे अवॉर्ड जीतते थे, बल्कि वो था जब उनके नाती पोते पैदा हुए थे. उन्होंने हमारा जिक्र किया. वे हमारे साथ समय बिताते थे, खेलते थे और फोटोग्राफी भी सिखाते थे. यहां तक कि जब हम बड़े हो रहे थे और बोलना सीख रहे थे वे कैमरे में हमारी आवाज भी रिकॉर्ड करते थे. हम आपको मिस करते हैं दादू. आपका होने के लिए शुक्रिया और हमें ब्लेसिंग देने के लिए भी शुक्रिया. आपका टाइगर.
बता दें कि अमरीश पुरी ने 70, 80 और 90 के दशक में कई सारी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई. अपने लुक्स और डायलॉग डिलेविरी की वजह से उनकी काफी प्रशंसा हुई. मिस्टर इंडिया में निभाया गया मोगैम्बो का किरदार आज भी काफी पॉपुलर हैं.