बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार में शुमार अमरीश पुरी ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनके पोते उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. मोगैंबो की भूमिका के साथ ही जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले अमरीश पुरी का साल 2006 में निधन हो गया था. उनकी आखिरी फिल्म ऐतराज थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
वर्धन फिल्म ये साली आशिकी के साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट शिवालिका ओबरॉय नजर आएंगी. शिवालिका भी इस फिल्म के साथ अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. हाल ही में इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. माना जा रहा है कि ये फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर हो सकती है. वर्धन ने इस फिल्म को दिल टूटे आशिकों को डेडिकेट किया है. इस फिल्म को चिराग रुपारेल ने डायरेक्ट किया है.
View this post on Instagram
जॉन की फिल्म से होगी वर्धन की फिल्म की टक्कर
चिराग इससे पहले लफंगे परिंदे, दो दूनी चार, इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस और दावत ए इश्क जैसी फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं. वर्धन की ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का मुकाबला जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती से होगा. जॉन की इस फिल्म में कृति खरबंदा भी नजर आएंगी. हाल ही में जॉन ने ये भी ऐलान किया था कि वे अपनी हिट फिल्म सत्यमेव जयते के सीक्वल में भी नजर आएंगे. वही कृति खरबंदा अपनी फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, चंकी पांडे, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख जैसे सितारे नजर आएंगे.