बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. अमृता अपने लुक के चलते लाइमलाइट में रहती हैं. अमृता अरोड़ा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. साल 2009 में अमृता ने बिजनेसमैन शकील लदाक से शादी कर ली थी. अमृता की शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे थे.
अमृता आज अपनी 11वीं मैरिज एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खुशी के मौके को उन्होंने अपने फैन्स के साथ भी साझा किया है. अमृता ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अमृता अरोड़ा की इन तस्वीरों में उनकी बहन मलाइका अरोड़ा और मलाइका के एक्स हसबैंट अरबाज खान नजर आ रहे हैं.
Coronavirus ALERT: ऋतिक रोशन ने पहने ग्लव्स, अनुपम ने किया नमस्ते
पाक डायरेक्टर ने लाइव शो में महिला को दी गालियां, माहिरा खान ने जमकर लताड़ा
अमृता अरोड़ा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या थे, क्या हैं. 11 साल हो गए. अभी और होने बाकि हैं. हैप्पी एनिवर्सिरी शकील लदाक.'
View this post on Instagram
अमृता की इन तस्वीरों को देखकर बॉलीवुड सितारे भी काफी खुश हैं. एक्ट्रेस दिया मिर्जा, तनीषा मुखर्जी, महदीप कपूर, नताशा पूनावाला, किम शर्मा और निलम ने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर की है.
पोस्ट के अलावा अमृता अरोड़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अमृता की तस्वीरों में करीना कपूर खान, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा नजर आ रहे हैं. मलाइका दो तस्वीरों में नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में मलाइका दुल्हन अमृता और दोस्त करीना के सााथ खड़ी हैं जबकि दूसरी तस्वीर उनकी कैंडिड है.
शकील लदाक और अमृता अरोड़ा की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. शकील लदाक ने इस खास मौके पर अमृता की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी डियर अमू.'