scorecardresearch
 

अमृता अरोड़ा की शादी के 11 साल पूरे, थ्रोबैक फोटो में दिखे अरबाज-मलाइका

अमृता आज अपनी मैरिज एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खुशी के मौके को उन्होंने अपने फैन्स के साथ भी साझा किया है. अमृता अरोड़ा की इन तस्वीरों में उनकी बहन मलाइका अरोड़ा और मलाइका के एक्स हसबैंट अरबाज खान नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
शकील लदाक-अमृता अरोड़ा
शकील लदाक-अमृता अरोड़ा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. अमृता अपने लुक के चलते लाइमलाइट में रहती हैं. अमृता अरोड़ा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. साल 2009 में अमृता ने बिजनेसमैन शकील लदाक से शादी कर ली थी. अमृता की शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे थे.

अमृता आज अपनी 11वीं मैरिज एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खुशी के मौके को उन्होंने अपने फैन्स के साथ भी साझा किया है. अमृता ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अमृता अरोड़ा की इन तस्वीरों में उनकी बहन मलाइका अरोड़ा और मलाइका के एक्स हसबैंट अरबाज खान नजर आ रहे हैं.

Coronavirus ALERT: ऋतिक रोशन ने पहने ग्लव्स, अनुपम ने किया नमस्ते

पाक डायरेक्टर ने लाइव शो में महिला को दी गालियां, माहिरा खान ने जमकर लताड़ा

Advertisement

अमृता अरोड़ा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या थे, क्या हैं. 11 साल हो गए. अभी और होने बाकि हैं. हैप्पी एनिवर्सिरी शकील लदाक.'

View this post on Instagram

What was,still is ❤️ ! 11 years and a whole lotta more to go 🍷❤️ Happppy anniversary @shaklad #wegotthisbaby 😍

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

अमृता की इन तस्वीरों को देखकर बॉलीवुड सितारे भी काफी खुश हैं. एक्ट्रेस दिया मिर्जा, तनीषा मुखर्जी, महदीप कपूर, नताशा पूनावाला, किम शर्मा और निलम ने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर की है.

comment_030420065337.jpg

पोस्ट के अलावा अमृता अरोड़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अमृता की तस्वीरों में करीना कपूर खान, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा नजर आ रहे हैं. मलाइका दो तस्वीरों में नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में मलाइका दुल्हन अमृता और दोस्त करीना के सााथ खड़ी हैं जबकि दूसरी तस्वीर उनकी कैंडिड है.

5_030420070024.jpg

6_030420070030.jpg

8_030420070039.jpg

1_030420070052.jpg

शकील लदाक और अमृता अरोड़ा की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. शकील लदाक ने इस खास मौके पर अमृता की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी डियर अमू.'

Advertisement
Advertisement