अमूमन इन दिनों हर पार्टी में नजर आने वाली अमृता राव खाली होने की वजह से मीडिया को अनदेखा कर रही हैं. हाल में संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म में विद्या की जगह उन्हें लेने की चर्चा थी. मगर खबर बाद में आई, भंसाली की ओर से खंडन पहले आ गया और अमृता की गाड़ी वहीं आ पहुंची, जहां रुकी खड़ी है.
हालांकि वे इस मसले पर खुद के परेशान न होने की बात कह सफाई देती हैं कि उनके पास नई फिल्मों की कमी नहीं है लेकिन वे हर फिल्म में काम नहीं करना चाहतीं. बकौल अमृता, अब वे चुनींदा फिल्मों में ही काम करेंगी और वह भी तब, जब उन्हें चैलेंजिंग रोल मिलेंगे.
कहने की जरूरत नहीं कि एक अदद हिट फिल्म के लिए तरस रही इस हसीना का यह आलम देख हंसी आती भी है और नहीं भी. पता नहीं, ऊपर वाला इस बाला पर कब मेहरबान होगा.