अभिनेत्री अमृता राव ने सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया और उसके पीछे का कारण दिलचस्प है.
दरअसल अमृता राव को सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान की हिरोइन नहीं बल्कि बहन के किरदार का ऑफर आया जिसे अमृता ने मना कर दिया और बाद में वह किरदार स्वर भास्कर के हाथ आया.
सूत्रों के अनुसार, 'अमृता सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम जरूर करती लेकिन एक बहन के किरदार में नहीं, जिसमें नेगेटिव और कई अलग-अलग परतें हैं. अमृता राव को अभी इतनी जल्दी नहीं है कि वो एक चुलबुली और नेगेटिव रोल में दिखाई दें.'