नवाजुद्दीन सिद्दीकी 25 जनवरी को बाला साहब ठाकरे पर बनी फिल्म ठाकरे की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं. फिल्म में उनका रोल लीड है, नवाज के साथ फिल्म में अमृता राव भी नजर आएंगी. दोनों फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे. अमृता जहां पहली बार नवाज के साथ काम कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ वो 6 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनके लिए अनुभव कैसा रहा, इस बारे में अमृता ने कपिल शर्मा शो पर बताया.
अमृता राव ने कपिल शर्मा शो पर बतौर गेस्ट नवाज के साथ रविवार को एंट्री की. अमृता से कपिल शर्मा ने पूछा कि आपका नवाज भाई के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? इस पर अमृता बोलीं, ये इतने शर्मीले हैं कि बात करना बहुत मुश्किल है. अमृता की बातें सुनकर नवाजुद्दीन चुप नहीं रह सके. उन्होंने बताया, मैंने इनसे बात करने की तमाम कोशिशें कीं. लेकिन हमेशा की तरह मुझे कोई रिस्पांस नहीं मिला. नवाज ने बताया, वैसे मैं इस तरह के रवैये का आदी हो चुका हूं. लड़कियां मुझसे बात नहीं करती हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नवाज और अमृता की बातें सुनकर कपिल शर्मा भी शांत नहीं रहे. उन्होंने कहा, मुझे लगता है जो लड़के गिटार बजा लेते हैं, उन पर लड़कियां ज्यादा फिदा होती हैं. नवाजुद्दीन ने इस बात पर पूरी सहमति जताते हुए एक किस्सा भी सुनाया. नवाज बोले एक बार मैं एक लड़की को कॉलेज में ताड़ रहा था. थोड़ी देर बाद पता चला वो किसी और को ताड़ रही हैं. वो लड़का गिटार बजा रहा था और वो उन्हें देख रही थी. नवाजुद्दीन ने शो के दौरान कई दिलचस्प किस्से भी सुनाए. शुरुआती फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, मैंने पैसों के लिए हर तरह के रोल किए हैं. कई बार एडशूट में भी काम करता था.