scorecardresearch
 

ऑफस्क्रीन कैसे इंसान हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमृता राव ने बताया

Amrita Rao talk about co star Nawazuddin नवाजुद्दीन सिद्दीकी 25 जनवरी को बाला साहब ठाकरे पर बनी फिल्म ठाकरे की र‍िलीज की तैयारी में जुटे हैं.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दकी PHOTO: इंस्टाग्राम
नवाजुद्दीन सिद्दकी PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी 25 जनवरी को बाला साहब ठाकरे पर बनी फिल्म ठाकरे की र‍िलीज की तैयारी में जुटे हैं. फिल्म में उनका रोल लीड है, नवाज के साथ फिल्म में अमृता राव भी नजर आएंगी. दोनों फिल्म में पत‍ि-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे. अमृता जहां पहली बार नवाज के साथ काम कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ वो 6 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनके लिए अनुभव कैसा रहा, इस बारे में अमृता ने कप‍िल शर्मा शो पर बताया.

अमृता राव ने कप‍िल शर्मा शो पर बतौर गेस्ट नवाज के साथ रविवार को एंट्री की. अमृता से कप‍िल शर्मा ने पूछा कि आपका नवाज भाई के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? इस पर अमृता बोलीं, ये इतने शर्मीले हैं कि बात करना बहुत मुश्किल है. अमृता की बातें सुनकर नवाजुद्दीन चुप नहीं रह सके. उन्होंने बताया, मैंने इनसे बात करने की तमाम कोशिशें कीं. लेकिन हमेशा की तरह मुझे कोई र‍िस्पांस नहीं मिला. नवाज ने बताया, वैसे मैं इस तरह के रवैये का आदी हो चुका हूं. लड़कियां मुझसे बात नहीं करती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

TODAY 9.30PM !!!!!! Duuude Can't wait for this Funny episode with the Comedy Ka Kinggg.. He is BACK AND HOWW!! @sonytvofficial #thackeraypromotions @thackeraythefilm @nawazuddin._siddiqui Releasing 25th Jan

A post shared by AMRITA RAO (@amrita_rao_insta) on

View this post on Instagram

THACKREY MUSIC LAUNCH : Unveiling the first copy 🎼📀with @nawazuddin._siddiqui @uddhavthackeray @adityathackeray #rashmithackrey .... .... @abhijitpanse @viacom18motionpictures @viacom18marathi

A post shared by AMRITA RAO (@amrita_rao_insta) on

View this post on Instagram

THACKERAY TRAILER LAUNCH : WINTERS AND DUSTY PINK... loveee this Saree ..... Style File : Designer : @jade_bymkJewellery : @aquamarine_jewellery #Emeralds Styled by @ekta_shah Makeup @makeupandhairbynehaseehra ....... @nawazuddin._siddiqui @sanjay___raut @viacom18motionpictures @viacom18marathi @carnivalcine

A post shared by AMRITA RAO (@amrita_rao_insta) on

नवाज और अमृता की बातें सुनकर कप‍िल शर्मा भी शांत नहीं रहे. उन्होंने कहा, मुझे लगता है जो लड़के ग‍िटार बजा लेते हैं, उन पर लड़कियां ज्यादा फ‍िदा होती हैं. नवाजुद्दीन ने इस बात पर पूरी सहमत‍ि जताते हुए एक किस्सा भी सुनाया. नवाज बोले एक बार मैं एक लड़की को कॉलेज में ताड़ रहा था. थोड़ी देर बाद पता चला वो किसी और को ताड़ रही हैं. वो लड़का ग‍िटार बजा रहा था और वो उन्हें देख रही थी. नवाजुद्दीन ने शो के दौरान कई द‍िलचस्प किस्से भी सुनाए. शुरुआती फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, मैंने पैसों के लिए हर तरह के रोल किए हैं. कई बार एडशूट में भी काम करता था.

Advertisement
Advertisement