लंबे अरसे से बॉलीवुड से गायब एक्ट्रेस अमृता राव जल्द प्रकाश झा की फिल्म 'सत्संग' में नजर आएंगी. प्रकाश झा की आने वाली फिल्म 'सत्संग' में अमृता राव अहम किरदार में नजर आएंगी और उनके साथ अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे.
फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित होगी. सूत्रों के मुताबिक, 'प्रकाश झा ने अपनी फिल्म सत्संग के लिए अमृता राव को साईन कर लिया है. फिल्म की थीम नई है और वहीं अमृता का भी नया अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू हो जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, प्रकाश झा हाल फिलहाल 'गंगाजल 2' में व्यस्त हैं और उसके ठीक बाद यह फिल्म शुरू की जाएगी. फिल्म की बाकी स्टारकास्ट अभी तक नहीं है.