प्रकाश झा ने अपनी फिल्म 'सत्याग्रह' के लिए अमृता राव को चुना है. रॉव इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उनके अधिकतर सीन किसी और के साथ नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के साथ हैं.
खबर के मुताबिक फिल्म में उनकी भूमिका को कार्यकर्ता अन्ना हजारे के सांचे पर ढाला गया है. अमृता राव ने बताया, 'हम भोपाल में शूटिंग कर रहे हैं. मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं कि 'सत्याग्रह' में मेरे ज्यादातर सीन अमिताभ बच्चन के साथ हैं. सच कहूं तो 99 फीसदी सीन उनके साथ है. यह मेरे लिए एक ख्वाब का हकीकत में बदलने जैसा है.'
'मैं हूं ना' और 'विवाह' के बाद उनकी अंतिम यादगार भूमिका 2008 में 'वेलकम टू सज्जनपुर' में देखने को मिली थी. इसके बाद उनकी अधिकतर फिल्में जैसे 'शार्टकट-द कॉन इज' बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित रहीं.
'सत्याग्रह' में उनकी भूमिका उनके करियर के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है. लेकिन वह इसके बारे में कुछ भी खुलासा नहीं करना चाहतीं. उन्होंने कहा, 'मुझे फिल्म और अपनी भूमिका के बारे में बोलने की इजाजत नहीं दी गई है. बस इतना कह सकती हूं कि बेहद शानदार भूमिका है. हम यहां दस दिन शूटिंग कर चुके हैं. यहां अभी 55 दिनों से ज्यादा शूटिंग चलेगी.'
गौरतलब है कि 'सत्याग्रह' में अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी सरीखे अभिनेताओं के अलावा करीना कपूर भी हैं.