scorecardresearch
 

अमृता राव की छटपटाहट

वह बुरी तरह से छटपटा रही हैं. आखिर कितने अरमान थे अमृता राव के. कितनी उम्मीदें थीं उन्हें शार्टकट से कि यह फिल्म उन्हें बहन जी वाली इमेज से मुक्ति दिला देगी और वे भी हॉट बेब के गैंग में नाम लिखा लेंगी.

Advertisement
X

Advertisement

{mosimage}वह बुरी तरह से छटपटा रही हैं. आखिर कितने अरमान थे अमृता राव के. कितनी उम्मीदें थीं उन्हें शार्टकट से कि यह फिल्म उन्हें बहन जी वाली इमेज से मुक्ति दिला देगी और वे भी हॉट बेब के गैंग में नाम लिखा लेंगी. पर हाय री किस्मत! कुछ भी तो नहीं हुआ.
 
पहले ही दिन ढेर हो गई फिल्‍म
फिल्म तो पहले ही दिन ढेर हो गई. उनके हॉट-हॉट सीन भी कुछ नहीं कर सके और फिल्म इंडस्ट्री के अंदर भी उनकी इस कोशिश को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. उनके दोस्तों तक को उनका यह अवतार नहीं जमा. एक हीरो का कमेंट था, ''उन्हें ये सब करने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह इमेज उन पर फिट नहीं होती.'' मगर अमृता ऐसी बातों को अपने दुश्मनों की साजिश बता रही हैं, जो उनका भला नहीं चाहते. पर उनका असली दर्द तो यही रहा कि इस बोल्ड इमेज में कुछ मिला नहीं और घरेलू इमेज भी पीछे रह गई. बात वही हुई, 'न खुदा मिला, न विसाले-सनम.'

Advertisement
Advertisement