सारा अली खान ने बॉलीवुड में धमाकेदार आगाज कर लिया है. साल 2018 के अंत में रिलीज हुई उनकी शुरुआती दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. इसके अलावा जब से करण जौहर के चैट शो में उन्होंने कार्तिक आर्यन का नाम लिया है वे फिल्मों के इतर भी चर्चा में बनी हुई हैं. मगर सारा की मां अमृता ने अपनी बेटी को ये खास सलाह दी है.
जब सारा पिता सैफ अली खान संग करण जौहर के चैट शो में आई थीं उस दौरान उन्होंने ये पूछे जाने पर कि वे बॉलीवुड से किसको डेट करना चाहेंगी, सारा ने कार्तिक आर्यन का नाम लिया था. इसके बाद कई मौकों पर उन्होंने खुले तौर पर इस बात का जिक्र किया है कि कार्तिक उन्हें काफी क्यूट लगते हैं. मगर सारा की मां ने उन्हें इस बात की नसीहत दी है कि उन्हें कार्तिक के जवाब का इंतजार करना चाहिए. इसलिए वे इंतजार कर रही हैं और उन्हें इंस्टा पर मैसेज भी नहीं कर रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
😀😁🤗😍 👋 👋 👋 truly an overwhelming and surreal feeling 🤞🏻🙏👀🤩 #kedarnath #simmba #grateful #friday
जब कार्तिक को इस बात का पता चला था तो वे मीडिया के सामने शर्माते हुए नजर आए थे और उन्होंने सारा का नंबर मांगा. दोनों की ये ख्वाहिश पूरी करने जिम्मा हाल ही में रणवीर ने उठाया. दरअसल, एक इवेंट में सारा और कार्तिक पहुंचे थे. मौके का फायदा उठाते हुए रणवीर ने दोनों की मुलाकात करवाई, फिर दोनों का एक-दूसरे के हाथों में हाथ थमा दिया. इसके बाद दोनों कलाकार शर्माते हुए नजर आए. दोनों ने ज्यादा देर तक बातें नहीं की.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा फिल्म केदारनाथ की सक्सेस से काफी खुश हैं. वहीं दूसरी तरफ रणवीर के साथ उनकी दूसरी फिल्म सिंबा भी सफल साबित हुई है. सिंबा का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. सारा ने अपनी पहली फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और दूसरी फिल्म में रणवीर सिंह के साथ काम कर लिया है. वे 2019 में जरूर अपनी इस शानदार शुरुआत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगी.
View this post on Instagram