scorecardresearch
 

सारा अली खान ने बताया- कौन है मां अमृता का फेवरेट बच्चा? शेयर की फोटो

सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में भले ही महज दो फिल्में करने के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं. सारा सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सारा ने एक डॉगी की तस्वीर इस कैप्शन के साथ शेयर की है, ये है मम्मी का सबसे प्यारा बच्चा.

Advertisement
X
अमृता सिंह के साथ सारा अली खान
अमृता सिंह के साथ सारा अली खान

Advertisement

सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में भले ही महज दो फिल्में करने के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं. सारा सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सारा ने एक डॉगी की तस्वीर इस कैप्शन के साथ शेयर की है, ये है मम्मी का सबसे प्यारा बच्चा.

सारा की ये पोस्ट काफी पसंद की जा रही है. पोस्ट में सारा ने बताया है कि उनकी मां एक्ट्रेस अमृता सिंह को दोनों बच्चों से कहीं ज्यादा ये पसंद है. इनका नाम है फूफी सिंह. तस्वीर में डॉगी बेड पर बैठा हुआ है और उसके आस-पास सारा, इब्राहिम, अमृता के नाम के लिखे कुशन कवर रखे हुए हैं.

View this post on Instagram

Live❤️Laugh 🤣 Bark 🐶 Meet Mommy’s Favourite Child 🐕 > 👫 #woof #fuffysingh #dogbrother

Advertisement

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस बस एक ही सवाल कर रहे हैं कि फैमिली के नाम की कुशन के बीच कार्त‍िक आर्यन के नाम का कुशन कहां हैं? एक यूजर ने लिखा, "इस कुशन में सैफ का नाम भी गायब है."

View this post on Instagram

Happiest birthday Abba 🎁 🎂 🍰 I love you so much ❤️🤗👨‍👧‍👦🐣🐥

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो लव आजकल की शूटिंग पूरी करने के बाद कुली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों चल रही है. फिल्म में सारा और वरुण की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आने वाली है. सारा की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उनका नाम कार्ति‍क आर्यन के साथ जोड़ा जा रहा है. सारा और कार्त‍िक का स्पेशल बॉन्ड कई मौकों पर नजर आया है.

Advertisement
Advertisement