ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. वे कपूर खानदान के सबसे चहेते स्टार थे और लोग उन्हें चिंटू के नाम से जानते थे. बॉलीवुड के सबसे चुलबुले एक्टर्स में से एक, मजाकिया, बेबाक और हुनरमंद. ऋषि कपूर के जाने से लोग काफी दुखी हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अब भारत में मिल्क प्रोडेक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल ने भी अपने पसंदीदा एक्टर को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.
अमूल ने एक स्केच शेयर किया है जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर की कुछ फिल्मों में से उनके किरदारों को शामिल किया है और एक साथ खड़ा किया है. इसमें वे अमर अकबर एंथोनी, सरगम, मेरा नाम जोकर और बॉबी शामिल है. कैप्शन में लिखा गया है- वो एक महान एक्टर थे और कई दशकों से एक पॉपुलर स्टार थे. आलिया भट्ट को भी ये पोस्ट काफी अच्छा लगा और उन्होंने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया. बता दें कि मुंबई में ऋषि कपूर के अंतिम संसकार के समय आलिया भट्ट भी वहां पर मौजूद थीं. बता दें कि रणबीर कपूर संग उनके अफेयर के चर्चे साल 2019 से ही चल रहे हैं. खबरें तो ऐसी ही आ रही थीं कि दोनों साल 2020 में शादी करेंगे
सलाम ऋषि कपूर: बहुत याद आएगा वो शायर जिसने बनाया सबको प्रेम रोगी
इरफान खान की पत्नी सुतपा का इमोशनल पोस्ट, मैंने कुछ नहीं खोया, हासिल किया है
यहां दें ऋषि कपूर और इरफान खान को श्रद्धांजलि
पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे ऋषि
ऋषि कपूर की बात करें तो वे पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ चल रहे थे. न्यूयॉर्क में इलाज करा कर वे भारत तो वापस आ गए थे मगर उनकी तबीयत बीच-बीच में बिगड़ती रहती थी. वे रिकवर करने की पूरी कोशिश कर रहे थे मगर अंत में जिंदगी से जंग हार गए. एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव थे. लॉकडाउन में कुछ समय पहले ही उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा था कि मोदी सरकार को अब लिकर शॉप खोल देनी चाहिए. उनके इस ट्वीट को लोगों ने खूब पसंद भी किया था.