सीक्वल्स की रेस में अब टाइगर श्रॉफ भी शामिल हो गए हैं. निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बागी' हिट थी और अब वो इसके सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. इस बार निर्देशक साबिर खान के बजाय अहमद खान होंगे और श्रद्धा कपूर की जगह कोई और हीरोइन होगी.
वैसे नाम हीरोइन कृति सैनन का सबसे आगे है. कृति और टाइगर ने फिल्म 'हीरो' से एकसाथ अपना करियर शुरू किया था. इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला थे. अब साजिद अपनी हिट जोड़ी को एक बार फिर दोहराना चाहते हैं लेकिन जैकलिन फर्नांडिस और ऐमी जैकसन के नाम की भी चर्चा है.
'बागी 2' भी एक एक्शन थ्रिलर होगी जिसमें टाइगर को अपने मार्शल आर्ट की नुमाइश करने का भरपूर मौका मिलेगा. 'बागी 2' का पिछली कहानी से कोई ताल्लुक नहीं है. ये अलग कहानी होगी और लेकिन हिट टाइटल एक चलन बन गया है इसलिये ये पैंतरा इस्तेमाल किया गया है.