scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन के लिए एक दिन पहले कान जाएंगी एमी जैक्सन

सोहेल खान की अगली फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एमी जैक्सन एक साथ नजर आएंगे. यह पहला मौका है जब दोनों एक साथ दिखेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

सोहेल खान की अगली फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एमी जैक्सन एक साथ नजर आएंगे. यह पहला मौका है जब दोनों एक साथ दिखेंगे.

नवाज ने एमी जैक्सन को अनुराग कश्यप निर्देशित 'रमन राघव 2.0' के कान में प्रीमियर के लिए पर्सनल इन्वीटेशन भेजा था. वैसे एमी को एक फंड रेजर पहल के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में जाना था. लेकिन अब उन्होंने अपने वहां जाने को थोड़ा पहले कर लिया है. उन्हें 17 मई को वहां जाना था पर अब वे नवाज के लिए एक दिन पहले ही पहुंच जाएंगी.

सूत्र बताते हैं, 'एमी को नवाज का काम पसंद है और जब उन्हें नवाज के साथ फिल्म का ऑफर आया था तो उन्होंने एकदम से हां कर दी थी.' वह पहली बार रेड कारपेट चलेंगी और यूके के ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के लंच में भी शामिल होंगी. इसमें वह अपने एक्टिंग करियर के बारे में बताएंगी. वह सीरिया के शरणार्थियों के लिए पैसा उगाहने के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी.

Advertisement
Advertisement