scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अकेले में हिन्दी सीखना चाहती हैं एमी जैक्सन

एक्ट्रेस एमी जैक्सन चाहती हैं कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'अली' के को-स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक शांत जगह में ले जाकर उनसे जल्द से जल्द हिंदी भाषा सीख लें.

Advertisement
X

Advertisement

एक्ट्रेस एमी जैक्सन चाहती हैं कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'अली' के को-स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक शांत जगह में ले जाकर उनसे जल्द से जल्द हिंदी भाषा सीख लें.

पांचवे 'लोनली प्लेनेट' मैगजीन अवॉर्ड समारोह में शामिल हुई एमी से जब पूछा गया कि वह किसे एकांत ग्रह में ले जाना चाहेंगी? उन्होंने कहा, 'शायद नवाजुद्दीन को, क्योंकि मैं उनसे जल्दी हिंदी सीख लूंगी . मैंने अभी उनके साथ एक फिल्म की है, तो उनसे हिंदी सीखना चाहूंगी.' सोहेल खान द्वारा निर्देशित फिल्म में नवाजुद्दीन इसके प्रमुख किरदार अली का की भूमिका निभा रहे हैं और इसमें उन्हें एमी के साथ थिरकते हुए भी देखा जाएगा.

अपनी दूसरी फिल्मों के बारे में बात करते हुए एमी ने कहा, 'मेरी अगली फिल्म रजनीकांत जी के साथ '2.0' है, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है.'

Advertisement

एमी की पिछली हिंदी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' थी.

Advertisement
Advertisement