ब्रिटिश मॉडल से ऐक्टिंग करियर में आई एमी जैक्सन हाल ही में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा में थीं.
वे अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक पंथ दो काज करते हुए शूटिंग तो की ही, साथ ही गोवा के हसीन नजारों और जायकों का भी भरपूर लुत्फ उठाया.
'सिंह इज ब्लिंग' को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.