scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर नजर आएंगी जैन चैन की फिल्म 'कुंग फू योगा' में

फिल्म 'मिस्टर एक्स' में इमरान हाशमी के साथ लीड रोल में नजर आईं एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर की झोली में अब एक बड़ी फिल्म आ गई है. अमायरा ने जैकी चैन की चर्चित अगामी फिल्म 'कुंग फू योगा' में अहम रोल हासिल किया है.

Advertisement
X
जैकी चेन और अमायरा दस्तूर
जैकी चेन और अमायरा दस्तूर

Advertisement

फिल्म 'मिस्टर एक्स' में इमरान हाशमी के साथ लीड रोल में नजर आईं एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर की झोली में अब एक बड़ी फिल्म आ गई है. अमायरा ने जैकी चैन की चर्चित अगामी फिल्म 'कुंग फू योगा' में अहम रोल हासिल किया है.

इस फिल्म से जुड़े सुत्रों के मुताबिक, फिल्म इस रोल के लिए तीन एक्ट्रेस दोबेदार थीं लेकिन अमायरा ही इस रोल के लिए फिट बैठीं. इस फिल्म को लेकर पहले यह भी खबरें आईं कि इस रोल एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अदा कर सकती हैं लेकिन अब खबर है कि यह रोल अमायरा की झोली में चला गया है.

फिल्म 'कुंग फू योगा' की शूटिंग चाइना में ही होगी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को जैकी चैन ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस एक्शन, कॉमेडी फिल्म की अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement