scorecardresearch
 

फिल्म 'हाईवे' में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगी आलिया भट्ट

इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट साथ नजर आएंगे. अलिया भट्ट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट साथ नजर आएंगे. अलिया भट्ट फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी. उनके पिता महेश भट्ट ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया की एक फोटो शेयर की है.

Advertisement

इस फोटो में आलिया भट्ट बर्फीली जगह पर खड़ी दिखाई दे रही है. फोटो को शेयर करते हुए महेश भट्ट ने ट्वीट किया, 'स्नो व्हाइट! इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' की शूटिंग के दौरान आलिया की एक फोटो. ये इम्तियाज की अब तक की सबसे ब्रेव फिल्म है.'

फिल्म 'हाईवे' में पहली बार रणदीप हुड्डा और आलिया साथ नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होनी है और इसका बजट 40 करोड़ रुपये है.

फिल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी
सितंबर 2013 में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की एक मॉर्फ्ड फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी. इस फोटो में दोनों एक दूसरे के साथ बेड पर नजर आ रहे थे. हालांकि बाद आलिया ने ट्वीट करके कहा था कि इस फोटो में न वो हैं और न ही रणदीप हुड्डा.

Advertisement
Advertisement