scorecardresearch
 

'सुपर 30' के बाद आनंद कुमार ने देखी 'वॉर', ऋतिक की एक्टिंग पर दिया ये रिएक्शन

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और आनंद कुमार ने फिल्म सुपर 30 की रिलीज के कई महीनों बाद आखिरकार जश्न मनाया है. आनंद कुमार की बायोपिक जुलाई में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में ऋतिक ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी.

Advertisement
X
आनंद कुमार और ऋतिक रोशन
आनंद कुमार और ऋतिक रोशन

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और गणित विशेषज्ञ आनंद कुमार ने फिल्म सुपर 30 की रिलीज के कई महीनों बाद आखिरकार जश्न मनाया है. आनंद कुमार की बायोपिक जुलाई में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में ऋतिक ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी.

ऋतिक ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'वो एक बेहतरीन शाम थी. मेरी मां ने सुपर 30 थियेटर में जाकर 9 बार देखी लेकिन उन्हें आनंद सर और उनके भाई प्रणव से मिलने का पर्सनली मौका नहीं मिला. कल हम लोग सुपर 30 की कठिन यात्रा को याद कर रहे थे. जिन घटनाओं को शूट करते वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, उन्हें याद कर हम काफी खुश थे. बेहतरीन खाने के साथ बेहतरीन बातचीत होती है तो सेलेब्रेशन अच्छा हो जाता है'

Advertisement

वही आनंद कुमार ने कहा, मैं बेहद शुक्रगुजार हूं ऋतिक रोशन और सुपर 30 की पूरी टीम का जिन्होंने इस कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया. वो एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने इस फिल्म में शानदार काम किया है. उन्हें इसके बाद फिल्म वॉर में देखना बहुत मजेदार रहा. वे जिस हिसाब से अपने रोल्स को बदलते हैं, वो बेहद हैरान करता है और काबिलेतारीफ है.

View this post on Instagram

Happy Chhath Puja to all the devotees who are undergoing the tough rituals of this great festival. Sending my love to all of you and my thanks to those who took a moment to interact with me at the beach today. 🙏🏻

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

गौरतलब है कि ऋतिक और टाइगर की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक कमाई की है और ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. ऋतिक और टाइगर के डांस के अलावा फिल्म में एक्शन सीक्वेंस को भी काफी सराहना मिली है. ऋतिक की फिल्म सुपर 30 ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया वही वॉर ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है. बैक टू बैक सफलता के बाद ऋतिक स्टारडम के अलग स्तर पर पहुंच गए है. वही वॉर टाइगर के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई और इस फिल्म के बाद वे बागी 3 की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement