इटली में ईशा अंबानी की एंगेजमेंट बैश में उनकी फेयरी स्टाइल एंट्री का वीडियो बार-बार देखा जा रहा है. क्या आपने इस वीडियो में एक बात पर गौर किया. ग्रैंड एंट्री में सबसे पहले मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी वेन्यू की ओर बढ़ रहे हैं. फिर आकाश अंबानी और उनकी मंगेतर श्लोका मेहता को एंट्री करते हुए देखा जा सकता है.
आकाश के बाद अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी कथित गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट संग हाथों में हाथ डाले वेन्यू में दाखिल होते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि इस साल आकाश की सगाई पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी अनंत को राधिका मर्चेंट की वजह से छेड़ते नजर आए थे. शाहरुख ने अनंत से पूछा था कि वह इस सगाई में राधिका की डांस परफॉर्मेंस को 10 में से कितने नंबर देंगे? जवाब में अनंत ने कहा, "एक मीलियन...अनगिनत."
कुछ महीने पहले अनंत और राधिका को साथ में लंच करते भी देखा गया था. कहा जाता है कि अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं. कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
बता दें कि राधिका एंकर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. राधिका ने भारत आने से पहले न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है. ईशा अंबानी की सगाई के मौके पर राधिका मर्चेंट लाल रंग की ड्रेस में नजर आईं जबकि अनंत फॉर्मल टक्सीडो सूट में दिखे.