scorecardresearch
 

इटली में ईशा की सगाई, किस लड़की का हाथ पकड़े दिखे अनंत अंबानी?

ईशा अंबानी की सगाई का तीन दिवसीय जश्न 23 सितंबर को इटली के लेक कोमो में संपन्न हो गया. तीन दिन के जश्न से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
अनंत अंबानी, राधि‍का मर्चेंट
अनंत अंबानी, राधि‍का मर्चेंट

Advertisement

इटली में ईशा अंबानी की एंगेजमेंट बैश में उनकी फेयरी स्टाइल एंट्री का वीडियो बार-बार देखा जा रहा है. क्या आपने इस वीडियो में एक बात पर गौर किया. ग्रैंड एंट्री में सबसे पहले मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी वेन्यू की ओर बढ़ रहे हैं. फिर आकाश अंबानी और उनकी मंगेतर श्लोका मेहता को एंट्री करते हुए देखा जा सकता है.

आकाश के बाद अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी कथि‍त गर्लफ्रेंड राधि‍का मर्चेंट संग हाथों में हाथ डाले वेन्यू में दाखि‍ल होते नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

‪#IshaAnandEngagement In #LakeComo #Italy. #IshaAnand

A post shared by salil sand (@salilsand) on

बता दें कि इस साल आकाश की सगाई पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी अनंत को राधि‍का मर्चेंट की वजह से छेड़ते नजर आए थे. शाहरुख ने अनंत से पूछा था कि वह इस सगाई में राधिका की डांस परफॉर्मेंस को 10 में से कितने नंबर देंगे? जवाब में अनंत ने कहा, "एक मी‍लियन...अनगिनत."

Advertisement

कुछ महीने पहले अनंत और राधि‍का को साथ में लंच करते भी देखा गया था. कहा जाता है कि अनंत और राधि‍का बचपन के दोस्त हैं. कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

बता दें कि राधिका एंकर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. राधि‍का ने भारत आने से पहले न्यूयॉर्क यूनि‍वर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है. ईशा अंबानी की सगाई के मौके पर राधि‍का मर्चेंट लाल रंग की ड्रेस में नजर आईं जबकि अनंत फॉर्मल टक्सीडो सूट में दिखे.

Advertisement
Advertisement