एक्ट्रेस अनन्या पांडे लॉकडाउन में बेली डांसिंग सीख रही हैं. उनकी ट्रेनर संजना ने सोशल मीडिया पर अनन्या संग वीडियो कॉल की फोटो शेयर की है. अनन्या पांडे ने स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अनन्या पांडे एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं.
एक्टिविटीज में बिजी हैं अनन्या
कोरोना वायरस के कारण बालीवुड हस्तियां भी अपने घरों में वक्त गुजारने को मजबूर हैं. हालांकि अनन्या अपनी एक्टिविटी भी लगातार कर रही हैं. अनन्या इसी एक्टिविटी के तहत बेली डांस ना सिर्फ सीख रही हैं बल्कि लगातार प्रैक्टिस से खुद को परफेक्ट बनाने में लगी हुई हैं. ट्रेनर संजना मुथरेजा उन्हें ट्रेनिंग दे रही हैं.
ऑनलाइन क्लास से सीख रही हैं डांस
संजना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अनन्या को दिए गए ऑनलाइन क्लासेज के स्निपेट शेयर किए हैं. उन्होंने अनन्या पांडे को टैग करते हुए कहा कि लॉकडाउन 4 में बेली डांस की ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही है. फोटो में अनन्या को पिंक स्पोर्ट ब्रा में देखा जा सकता है जिसके मैचिंग में उन्होंने लोवर पहन रखा है. डांस ट्रेनिंग सेशन के दौरान अनन्या मेहनत करती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
तमिलनाडु में टीवी शोज की शूटिंग को हरी झंडी, फॉलो करने होंगे ये नियम
बेटी को विदा करके खूब रोए थे धर्मेंद्र, ईशा ने शेयर किया शादी का वीडियो
अनन्या की बात करें तो वे लगातार इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करती रही हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई थ्रोबैक फोटोज शेयर किए हैं. इस पोस्ट के बाद अनन्या ने खुद कमेंट सेक्शन में आकर कमेंट किया. उन्होंने संजना और उनकी ऑनलाइन क्लास के बारे में बात की. कुछ दिन पहले संजना ने अनन्या के साथ भी फोटो शेयर की थी.शाहरुख की बेटी भी सीखती है डांस
संजना सिर्फ अनन्या ही नहीं बल्कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को भी डांस सिखाती हैं. बता दें कि अनन्या, सुहाना और शनाया तीनों अच्छी दोस्त हैं. उनका एक खास ग्रुप है.