scorecardresearch
 

अनन्या की डेब्यू फिल्म SOTY 2 का ट्रेलर देख इमोशनल हो गए थे चंकी पांडे

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडेय बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. चंकी पांडेय ने बताया कि वे फिल्म का ट्रेलर देखकर भावुक हो गए थे.

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे

Advertisement

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. चंकी पांडे ने बताया कि वे फिल्म का ट्रेलर देखकर भावुक हो गए थे. उन्होंने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा- ''मैं तो बहुत खुश हूं. मैं फिल्म की शूटिंग देखने के लिए कभी सेट नहीं गया. अनन्या मुझे फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें दिखाया करती थी. जब मैंने ट्रेलर देखा  और उसकी आवाज स्क्रीन पर सुनी तो मैं बहुत इमोशनल हो गया था.''

''इस दौरान मैं फ्लैश बैक में चला गया था जब मैंने अपना फिल्म करियर शुरू किया था. मैंने जो उम्मीद की थी उससे कहीं ज्यादा यह अच्छा था. जिस तरह से स्क्रीन पर उसकी एंट्री हुई यह देखकर आश्चर्य में पड़ गया था. मुझे लगता है कि वह अब कैमरा फ्रेंडली हैं. मैंने ऑन स्क्रीन पर इस तरह से उसकी कल्पना नहीं की थी. यह सब देखकर मुझे बहुत खुशी हुई.''

Advertisement

View this post on Instagram

All 'dem first day of college nervous but excited feeeeels! I’m coming for you, St. Teresa!💃🏻 #SOTY2TrailerTomorrow @karanjohar @apoorva1972 @tigerjackieshroff @tarasutaria__ @punitdmalhotra @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

View this post on Instagram

‘don’t ever go with the flow, be the flow’ 🦋 - Jay Z / @athiyashetty 😜 . . Wearing: Nylon dress, @marykatrantzou. Location courtesy: Villa Tasca, Palermo Editor-in-chief: @supriya.dravid Photograph: @stefaniapaparellistudio Styling: @malini_banerji Hair And Make Up: @deepa.verma.makeup Assisted by: @pujarinighosh (Styling), @kiddoo11 (Intern) Hospitality Courtesy: @butera28apartments Flying Partner: @alitaliaofficial Special Thanks to @italyinindia and @giada_platania, Sicindustria, Partner Of Enterprise Europe Network Assisted by @razaabbasi

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

View this post on Instagram

We’ll see you (with your pati/patni - aur woh 😜) in theatres on 6th December, 2019!! ❤️🕺🏻👩‍👩‍👦🕑 #PatiPatniAurWoh

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

धर्मा प्रोडक्शन के साथ अनन्या के डेब्यू को लेकर चंकी ने कहा, ''वह बहुत लकी है क्योंकि मुझे कभी भी धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने का मौका नहीं मिला. मुझे याद है जब वह पूछा करती थी, डैड आप कॉफी विद करण शो में कब जा रहे हैं. और आज मैं उसे यह कहते हुए छेड़ता हूं कि तुम मुझसे पहले ही कॉफी विद करण शो पर चली गई.''

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ मेल लीड में और तारा सुतारिया भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. यह फिल्म 10 मई मई को रिलीज होगी. इसके बाद  अनन्या, पति पत्नी और वो फिल्म में भी नजर आएंगी. इसमें वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement