scorecardresearch
 

ऋत‍िक रोशन हैं अनन्या का फर्स्ट क्रश, वरुण धवन के बारे में कही ये बात

शनिवार (29 जून) को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस इवेंट के सेशन What it takes to be the Student of the Year में  एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने श‍िरकत की. इस सेशन को जर्नल‍िस्ट सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. सेशन में अनन्या पांडे ने फिल्मी कर‍ियर से लेकर पहले क्रश तक कई सवालों के जवाब द‍िए. 

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे

Advertisement

शनिवार (29 जून) को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस इवेंट के सेशन What it takes to be the Student of the Year में  एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने श‍िरकत की. इस सेशन को जर्नल‍िस्ट सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. सेशन में अनन्या पांडे ने फिल्मी कर‍ियर से लेकर पहले क्रश तक कई सवालों के जवाब द‍िए.

अनन्या पांडे से पूछा गया कि उनका पहला क्रश कौन था. इस सवाल का जवाब देते हुए अनन्या ने बताया कि मुझे ऋत‍िक रोशन पर क्रश रहा है. जब मैं दो साल की थी और उन्हें एक बर्थडे पार्टी में देखा था तभी से मुझे उन पर क्रश है. अनन्या ने आइड‍ियल पर्सन का टैग वरुण धवन को दते हुए कहा कि उनका फनी और क्यूट अंदाज मुझे पंसद है. वो र‍ियल लाइफ में भी हीरो स्टाइल हैं. अनन्या से पूछा गया कि क्या प्यार में कभी उनका दिल टूटा है? तो जवाब में अनन्या ने कहा कि दरअसल टूटा नहीं है लेकिन उन्होंने दिल तोड़े जरूर हैं.

Advertisement

अनन्या की न्यूकमर के लिए सलाह

एक्ट्रेस ने बोला, लोग एक्टर बनने के लिए बहुत सी चीजें करते हैं. डांस सीखना, मार्शल आर्ट, लेकिन मैं यही कहूंगी कि एक्ट‍िंग सीखो. एक्टर बनना है तो बस अदाकारी सीखो. जैसे हो वैसे रहो वहीं सबसे खूबसूरत है.

Advertisement
Advertisement