बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. पहली फिल्म के रिलीज होने के एक साल के अंदर उन्होंने कई अहम प्रोजेक्ट पर साइन किए. अनन्या अब कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म पति, पत्नी और वो में नजर आएंगी. अनन्या अभी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, मैं बचपन में ज्यादातर हिंदी फिल्में ही देखती थी. अनन्या से जब 90 के दशक की पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, जब मैं बड़ी हो रही थी तो ज्यादा हिंदी फिल्में ही देखती थी. इसलिए मेरी पसंदीदा फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्में हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
अपनी पसंदीदा रोमांटिक फिल्म के बारे में बोलते हुए अनन्या ने कहा, मुझे रोमांटिक फिल्में देखना पसंद है. जैसे ये जवानी है दीवानी. धर्मा प्रोडक्शन की सभी फिल्में मेरी फेवरेट हैं. फिल्मों के अलावा अनन्या को टीवी सीरियल देखना भी बेहद पसंद है. उन्होंने बताया कि बिग बॉस और स्प्लिट्सविला मेरे सबसे पसंदीदा शो हैं.
अनन्या पांडे ने कहा, मैंने हाल ही में Euphoria देखा था लेकिन मुझे Gossip Girl या Friends के एपिसोड भी देखना बहुत पसंद है. इसके अलावा तो बिग बॉस और स्प्लिट्सविला तो मुझे पसंद ही है.
अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है.