scorecardresearch
 

संजय कपूर ने अनन्या पांडे की ड्रेस पर किया ऐसा कमेंट, यूजर्स ने किया ट्रोल

अनन्या पांडे ने अपने इस लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अनन्या ने बूमरंग शेयर किया था, जिस पर बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने भी कमेंट किया था. दरअसल संजय कपूर के इस कमेंट कां इंस्टाग्राम यूजर्स ने खूब विरोध भी किया है.

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे

Advertisement

Elle Beauty Awards 2019 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे ने शिरकत की. अवॉर्ड फंक्शन में अनन्या पांडे ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इस ड्रेस को प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था. ड्रेस में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसके साथ ब्लैक शूज़ भी पहने हुए थे.

अनन्या पांडे ने अपने इस लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अनन्या ने बूमरंग शेयर किया था, जिस पर बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने भी कमेंट किया था. दरअसल संजय कपूर के इस कमेंट कां इंस्टाग्राम यूजर्स ने खूब विरोध भी किया है. संजय कपूर ने कमेंट किया था, ड्रेस गिरने वाली है थोड़ा सावधान रहें.

इसके बाद इंस्टाग्राम यूजर्स ने संजय कपूर का विरोध कर दिया. एक ने कमेंट किया, शराब के प्रभाव में टाइप न करें. आपके कल अपनी इस गलती का एहसास होगा. जबकि एक अन्य यूजर ने संजय कपर का बचाव भी किया. उसने लिखा, यह एक दूसरे के परिवार की तहर करीब हैं. दोनों एक दूसरे की पिता और बेटी की तरह इज्जत करते हैं. ये सिर्फ एक जोक है.

Advertisement

View this post on Instagram

A dress so fun, just one boomerang isn’t enough 🖤 in @prabalgurung styled by @malini_banerji love by @supriya.dravid @elleindia make up by @makeupandhairbystacy hair by @kajal._komal 🙌🏻

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

बॉलीवुड कब एंट्री करेंगी संजय कपूर की बेटी?

बता दें संजय कपूर की बेटी शनाया भी जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. शनाया और अनन्या बहुत अच्छी दोस्त हैं. शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान, चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर और माहीप कपूर की बेटी शनाया कपूर बचपन से ही फ्रेंड हैं. तीनों को बॉलीवुड की चार्लीज एंजल ऑफ बॉलीवुड भी कहा जाता है. तीनों कई बार साथ में चिल करते हुए नजर आई हैं.

कुछ दिन पहले शनाया की मां महीप ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक थर्सडे की एक तस्वीर शेयर की थी. यह तस्वीर बहुत पुरानी है. इस तस्वीर में महीप, शनाया, अनन्या, भावना, गौरी और सुहाना हैं. यह तस्वीर एक इवेंट की है जो बहुत पुरानी है. इस पोस्ट के साथ महीप ने एक कैप्शन लिखा, #TimeFlies

Advertisement
Advertisement