स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अनन्या पांडे ने शानदार डेब्यू किया. भले ही फिल्म पहले पार्ट जैसा जादू नहीं बिखेर पाई मगर अनन्या पांडे की एक्टिंग को सराहा गया. कुछ समय पहले अनन्या ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यूएस कॉलेज में जर्नलिज्म के कोर्स के लिए सेलेक्ट किए जाने के बाद भी वे वहां पर नहीं जा पाईं क्योंकि उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म के लिए समय निकालना था. एक इंस्टा यूजर ने उनकी बात को झूठा करार देते हुए कहा था कि अनन्या ने कभी भी किसी फॉरेन युनिवर्सटी के लिए एप्लाई नहीं किया था. अनन्या ने इंस्टा पर प्रमाण के साथ करारा जवाब दिया है.
उन्होंने कहा, "मैं ऐसा करना नहीं चाहती थी. मुझे नहीं लगता है कि मुझे किसी को कुछ समझाने की जरूरत है. मगर पिछले कुछ समय से ये झूठी खबर फैल रही है कि मैंने USC के एडमिशन के लिए एप्लाई नहीं किया था. अब बात हद से ज्यादा हो गई. सबसे ज्यादा दुख की बात ये है कि मेरे परिवार और दोस्तों को इससे गुजरना पड़ रहा है. जैसा की मैंने पहले भी कहा था कि मैं एनेबर्ग स्कूल फॉर कॉम्यूनिकेशन एंड जर्नेलिज्म के स्प्रिंग 2018 सेमेस्टर के लिए सेलेक्ट की गई थी."
View this post on Instagram
Advertisement
"मगर क्योंकि मैं अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में बिजी थी और रिलीज डेट दो बार आगे के लिए शिफ्ट कर दी गई थी, मुझे दो बार अपना एडमिशन पोस्टपॉन कराना पड़ा. ऐसा पहली बार साल 2018 में हुआ था और दूसरी बार साल 2019 में हुआ. दोनों बार ही मेरी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली गई. मेरे केस में ऐसा है कि मैं सिर्फ दो बार ही अपना एडमीशन स्थगित कर सकती हूं तो मैं अब युनिवर्सटी नहीं जा सकती. इस वजह से मैंने एक्टिंग करियर की तरफ ध्यान दिया."
"जो लोग मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं उनके लिए मैं ढेर सारा प्यार, शांति और सकारात्मकता भेजना चाहती हूं. उन लोगों को जो मुझे अपना दोस्त कह रहे हैं मैं बताना चाहती हूं कि मेरा ऐसा कोई दोस्त नहीं है जो फेक नाम से आइडी बनाता हो. मेरे दोस्त बचपन से मेरे साथ हैं और उनमें से कोई भी ऐसा कुछ नहीं करता है. मेरा सभी से निवेदन है कि आप स्नेहपूर्ण, सकारात्मक और दयालू रहें. बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने कहा कि अनन्या ने कभी फॉरेन युनिवर्सटी के लिए अप्लाए नहीं किया था. वो शख्स खुद को अनन्या का दोस्त बता रही थी."