'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बेस्ट फ्रेंड हैं. तीनों की केमिस्ट्री अक्सर सुर्खियों में रहती है. तीनों ही बचपन से बॉलीवुड में एंट्री करने को लेकर इच्छुक हैं. जबकि अनन्या ने अपने सपनों की उड़ान भर ली है और शनाया और सुहाना अभी तैयारियों में जुटी हैं.
लेकिन बहुत से लोग इस बात को नहीं जानते कि शाहरुख खान उन पहले लोगों में से थे, जिन्होंने तीनों दोस्तों को अपने सपनों को साकार करने के लिए उत्साहित किया था. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में, अनन्या पांडे ने इस बात का खुलासा किया. अनन्या ने बताया, "शाहरुख उनके पहले मेंटर थे. हमने वास्तव में बहुत अजीब चीजें की हैं. शाहरुख सर हमेशा हमें प्रोत्साहित करते थे और हमारे फोटोशूट करते थे. वो हमारे वीडियो लेते और हमें ऐसा महसूस कराते कि हम सबसे अच्छे एक्टर हैं. वो उन्हें सबको दिखाते और कहते कि देखो इन्होंने क्या किया है."
बचपन की बात करते हुए अनन्या ने कहा, "जब मैं छोटी थी, सुहाना, शनाया और मैं अपनी मां की नकल करते थे. हम हमेशा परफॉर्म करने के लिए तैयार होते थे. यहां तक की हमारे माता-पिता को हमें किसी पार्टी में डांस करने के लिए भी कहने की जरूरत नहीं पड़ती थी. वे सिर्फ D कहेंगे और हम डांस शुरू कर देते थे."
फिल्म की बात करें तो शुक्रवार को अनन्या की डेब्यू मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज हो गई है. मूवी को नेगेटिव रिव्यूज मिले हैं. हालांकि वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन संतोषजनक नजर आ रहा है. इसमें अनन्या पांडे के अलावा तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.