चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. कभी वे अपनी खूबसूरती के कारण तारीफ पाती हैं तो कभी ट्रोल होती हैं. हाल ही में अनन्या ने करण जौहर के चैट शो में कॉफी विद करण में डेब्यू किया. वे करण जौहर के बैनर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 का भी हिस्सा हैं. इसकी स्टार कास्ट अनन्या, तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ ने काफी विद करण- 6 में शिरकत की.
इसके बाद अनन्या को लेकर तमाम मीम्स सोशल मीडिया पर चलने लगे. इन्हें उन्होंने खुद भी शेयर किए हैं. एक मीम्स पर अनन्या ने अपने पैरेंट्स को भी टैग किया है. एक मीम में अनन्या के एक्सप्रेशन दिखाते हुए लिखा है, जब रिश्तेदार आपको पैसे देने की कोशिश करें और पैरेंट्स उन्हें रेाक दें. एक अन्य में लिखा है- जब आपको फोन कोई चार्जिंग से निकालने की कोशिश करे.एक अन्य में लिखा है- जब पैरेंट्स आपकी शॉपिंग करना भूल जाएं. एक में कहा गया है कि जब मैथ टीचर पूछें कि पांच मिनट में कितने सेकंड होते हैं. एक पोस्ट में लिखा है- जब आपके पास कई नए स्टाइलिश कपड़े हों और आप कंफ्यूज हों कि क्या पहनें.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
अनन्या ने शो की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "कॉफी इतनी मजेदार कभी नहीं थी. मेरे लिए तो जैसे एक सपना सच हो गया. शुक्रिया करण जौहर हमें बुलाने के लिए."
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सीक्वल है. उस फिल्म से आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था और बड़े पर्दे पर कामयाब रही थीं. अब इस फिल्म के सीक्वल से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारा डेब्यू करने जा रही हैं. देखना होगा कि क्या इस फिल्म से इन दोनों को भी अच्छी शुरुआत मिलेगी.