चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. पहले खबर थी कि वो करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करेंगीं पर अब ताजा सूत्रों की मानें तो उनकी डेब्यू फिल्म 'गली ब्वाए' होगी.
दरअसल पहले 'SOTY 2' 23 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. मगर इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब फिल्म साल 2019 में मई के महीने में रिलीज की जाएगी. वहीं रणवीर सिंह की फिल्म गली ब्वाए 2019 के वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है. हालांकि फिल्म में अनन्या का रोल छोटा है और 'SOTY 2' में वो अहम रोल निभाती नजर आएंगी.
'SOTY 2' के सेट पर हुआ हादसा, बाल-बाल बचीं अनन्या पांडे
फिल्म गली ब्वाए का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य रोल निभाते नजर आएंगे. वहीं 'SOTY 2' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है. फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
SOTY2 गर्ल अनन्या पांडे का डेनिम लुक HIT, PHOTOS
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म के बाद तीनों सितारों के करियर ने रफ्तार पकड़ी. अब इसके दूसरे पार्ट से अनन्या बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं. बता दें कि फिल्म के पुराने स्टूडेंट्स यानी कि सिद्धार्थ, वरुण और आलिया भी फिल्म के दूसरे भाग में स्पेशल अपीयरेंस देंगे.