बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी अगली फिल्म पति, पत्नी और वो को लेकर बिजी हैं. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है. दोनों के अलावा भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आएंगे.
फिल्म के प्रमोशन में कार्तिक और अनन्या के अफेयर की चर्चा भी तेज है. दोनों एक-दूसरे की तस्वीरें अक्सर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अनन्या ने कार्तिक की एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है. अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने असिस्टेंट की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अनन्या के असिस्टेंट के साथ कार्तिक आर्यन भी नजर आ रहे हैं
कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे का बैग पकड़ा हुआ है. अनन्या इसमें अपने असिस्टेंट के चेहरे पर कैट का स्टीकर लगा दिया है, जो बहुत फनी है. अब ऐसे में एक तरीके से अनन्या ने इसे लाइटली पोस्ट किया है. हाल ही में पति, पत्नी और वो की स्टारकास्ट सलमान खान के शो बिग बॉस में प्रमोशन करने पहुंची थी.
कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो की जबरदस्त चर्चा है. फिल्म का ट्रेलर और गाने फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. सुपर सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पहले दिन 9.50 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. इससे पहले कार्तिक की लुका छिपी और सोनू के टीटू की स्वीटी हिट रही थी.