लॉकडाउन लगने से पहले कई फिल्मों पर काम शुरू हो चुका था. कुछ फिल्मों के नाम और उनके एक्टर्स की कास्टिंग की जा चुकी थी. इन्हीं में एक फिल्म निर्देशक शकुन बत्रा की है, जिसमें एक्टर्स का नाम फाइनल कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट में अनन्या पांडे पहली बार दीपिका पादुकोण संग काम कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका संग काम करने को लेकर अपनी राय जाहिर की है.
इंटरव्यू में अनन्या ने कहा- 'आपको ऐसा नहीं लगेगा कि वे एक स्टार हैं और ओवरपावर कर रही हैं. आपको बिल्कुल दोस्त जैसा महसूस होगा. दीपिका बाहर से ज्यादा अंदर से खूबसूरत हैं.' एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के साथ काम करने और हॉरर फिल्में करने की भी इच्छा जाहिर की. अनन्या शकुन बत्रा की फिल्म को लेकर भी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं. मालूम हो कि शकुन बत्रा ने इससे पहले कपूर एंड संस और एक मैं और एक तू फिल्में बनाई थीं.
साउथ स्टार संग अनन्या कर रही हैं काम
अनन्या पांडे की बात करें तो वे पिछली बार पति, पत्नी और वो में नजर आईं थी. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में ईशान खट्टर के साथ खाली-पीली और विजय देवराकोंडा के साथ फाइटर फिल्म है. दोनों फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. फोटोज भी सामने आए लेकिन लॉकडाउन के कारण अभी इनकी शूटिंग बंद है.
ऋषि कपूर ने दीपिका के साथ साइन की थी ये फिल्म, नहीं शुरू हो पाई शूटिंग
पोस्ट डिलीवरी इतनी जल्दी कैसे पाई फिट बॉडी, स्मृति खन्ना का खुलासा
ये है दीपिका का अगला प्रोजेक्ट
वहीं दीपिका पादुकोण कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं. इसमें रणवीर सिंह ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का और दीपिका ने उनकी पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाया है. फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते पोस्टपोन कर दी गई है. इसके अलावा दीपिका फिल्म महाभारत में भी काम करेंगी. रिपोर्ट्स है कि वे इसमें द्रौपदी का किरदार निभाएंगी.