अनन्या पांडे ईशान खट्टर संग फिल्म खाली-पीली में नजर आने वाली हैं. निर्देशक मकबूल खान के निर्देशन बन रही फिल्म 'खाली पीली' का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म से पहली बार ईशान और अनन्या स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. अब अनन्या पांडे ने फिल्म का पहला अनऑफिशियल पोस्टर शेयर किया है.
अनन्या ने बनाया खाली पीली का अनऑफिशियल पोस्टर
अनन्या ने इस पोस्टर को खुद पेंट किया हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अनन्या ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- खाली-पीली का पहला अनऑफिशियल पोस्टर पेंट करते हुए.🚕 बता दें कि ये फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉडाउन की वजह से इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज संग मिलकर खाली पीली का निर्माण करेंगे.
दीपिका पादुकोण ने शेयर की फैमिली चैट, इस नाम से सेव है पति रणवीर का नंबर
करण जौहर ने लिया यश-रूही का स्क्रीन टेस्ट, ऐसी रही बच्चों की परफॉर्मेंस
बता दें कि अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया नजर आए थे. मूवी को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. पर अनन्या पांडे की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
इसके बाद अनन्या पांडे फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आईं. इस फिल्म में वो कार्तिक आर्यन के अपोजिट रोल में थीं. मूवी में भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में थी. वहीं अपारशक्ति खुराना भी फिल्म में अहम रोल में थे.