फिल्मफेयर 2020 में बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड जीतने वाली अनन्या पांडे बेहद खुश हैं. उन्होंने ये अवॉर्ड फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 के लिए जीता है. अनन्या के साथ इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और आदित्य सील जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. अनन्या अपने इस अवॉर्ड से इतना उत्साहित हैं कि वे अपनी ट्रॉफी को साथ लेकर ही सो रही हैं.
अनन्या की मां भावना पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अनन्या अपनी विनिंग ट्रॉफी को सीने से लगाकर सो रही है. भावना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मैं तुम पर बेहद गर्व करती हूं बेबी गर्ल. लव यू. हमेशा यूं ही चमकती रहो.
View this post on Instagram
Advertisement
इसके अलावा अनन्या ने इंस्टाग्राम पर उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जो उनकी इस सफलता का हिस्सा हैं. उन्होंने लिखा, बेस्ट डेब्यू 2020 फिल्मफेयर. लव यू करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, मनीष मल्होत्रा और स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 की पूरी टीम. मेरी फैमिली, मेरे पिता, मां, रायसा और मेरे समर्थकों और दर्शकों ने मुझे इतना प्यार दिया है. मैं आप सभी लोगों को प्राउड फील कराऊंगी.
View this post on Instagram
बता दें कि स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के साथ ही अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद अनन्या 'पति, पत्नी और वो' में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में काम कर रही हैं वही तारा सुतारिया ने इस फिल्म के बाद मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया. वे अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म के साथ ही सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म को मिलन लुथ्रिया डायरेक्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ईशान के साथ फिल्म खाली पीली के लिए अनन्या ने की थी लगातार 23 घंटे शूटिंग
कुछ समय पहले अनन्या अपने प्रोफेशनल वर्क के चलते काफी चर्चा में आ गई थीं. दरअसल अनन्या ने सुबह आठ बजे फिल्म खाली-पीली की शूटिंग शुरु की थी और वे दूसरी सुबह लगातार सात बजे तक शूटिंग करती रही थीं. अनन्या पिछले कुछ समय से काफी बिजी चल रही हैं, यही वजह है उन्हें इस फिल्म के लिए लगातार 23 घंटे शूटिंग करनी पड़ी थी.