बॉलीवुड के रोमांटिक किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था. सुहाना को उनके बर्थडे की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. अब उनकी बेस्ट फ्रेंड स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे ने सुहाना को बेहद ही स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है. अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर सुहाना के साथ की बचपन की एक क्यूट सी तस्वीर साझा की है.
अनन्या पांडे ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सुहाना खान, अनन्या पांडे और सनाया कपूर नजर आ रही हैं. तीनों ने हाथ में बंदूक ली ही हुई है. तस्वीर में तीनों ही बेहद क्यूट दिख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा- happiest bday to my littlest baby with the biggest heart ❤️ We love u Sueeeee 🥰 #CharliesAngels #MajorThrowback 😂.
सुहाना खान फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही स्टार बन चुकी हैं. सुहाना अपने फिटनेस और आउटफिट को लेकर भी काफी मशहूर हैं. उनके नाम से कई फैन पेज भी चलाए जा रहे हैं. सुहाना को एक्टिंग बहुत पसंद है. वो एक्टर बनना चाहती है. बकौल शाहरुख खान, सुहाना अभी अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी. फिर उसके बाद वो बॉलीवुड में कदम रखेंगी. फिलहाल वो लंदन में थियेटर कर रही हैं.
View this post on Instagram
वहीं अनन्या की बात करें तो बता दें कि अनन्या ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में हैं. फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है.