पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर और ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार के पुश्तैनी मकानों को खरीदने जा रही है. सरकार राज कपूर और दिलीप कुमार समेत विभाजन से पहले के 25 घरों को खरीदना चाहती है. कुल 77 ऐसी इमारतें हैं जिन्हें सरकार ने नेशनल हैरिटेज घोषित कर दिया है. इनमें से 52 सरकारी संपत्ति हैं और 25 इमारतें ऐसी हैं, जो लोकल्स के मालिकाना हक में हैं.
बता दें कि दोनों कलाकारों का पुश्तैनी मकान पेशावर के मशहूर किस्सा ख्वानी बाजार में हैं. राज कपूर के घर का नाम कपूर हवेली है और इसे उनके दादा ने 1918 से 1922 के बीच बनवाया था. राज कपूर और उनके अंकल त्रिलोक कपूर का जन्म इसी मकान में हुआ था.
Maharashtra Chief Devendra Fadnavis has assured assistance in @TheDilipKumar's property issuehttps://t.co/s11uQzm1cu
— BombayTimes (@bombaytimes) December 18, 2018
Request from Saira Banu Khan: To the Hon’ble @PMOIndia Shri @narendramodi Awaiting for appointment. I am tired of repeated assurances from CM @Dev_Fadnavis “I AM TRYING“ Sir you are the last hope of protecting DILIP SAHAB’s only house from Land Mafia Samir Bhojwani. I beg 🙏🙏🙏
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 18, 2018
दिलीप कुमार का घर भी इसी इलाके में है. इसे साल 2014 में नवाज शरीफ की सरकार द्वारा फेडरल एन्टिक्वीटीज एक्ट के तहत राष्ट्रीय विरासत घोषित कर दिया गया था. स्टेटमेंट जारी कर कहा गया- इन 25 इमारतों को खरीदने के लिए 61 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. पुरातत्त्व दृष्टिकोण से इसकी एक महत्ता है. विभाग पहले फिजबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगा. इसके बाद इमारतों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
BELATED BIRTHDAY WISHES DEAREST BROTHER @TheDlip Kumar. Missed as i was away from digital world on your birthday. pic.twitter.com/wcYbu0regx
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) December 13, 2018
इसके अलावा कुछ दिन पहले ही सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडेल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का अनुरोध किया. दरअसल दिलीप कुमार के बांद्रा स्थित बंगले के दो प्लाट पर मालिकाना हक का झूठा दावा करने वाले बिल्डर समीर भोजवानी की जेल से रिहाई के संदर्भ में उन्होंने ऐसा किया और सरकार से मदद मांगी.