फिल्म 'अंदाज' को रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता ने उन पलों को याद किया. निर्देशक राज कंवर के निर्देशन में बनी 'अंदाज' 23 मई 2003 को रिलीज हुई थी.
अभिनेत्री लारा दत्ता ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'राज, जिया और काजल. 12 साल पलक झपकते ही पूरे हो गए. मैं राज जी को बहुत याद करती हूं. 'अंदाज' पर हमें हमेशा ही गर्व रहेगा.'
Raj, Jia and Kajal!! 12 years in a blink of an eye! I miss Raj ji! Will always be proud of Andaaz! https://t.co/YfQltJ5ubH
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) May 23, 2015
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'अंदाज' में अभिनय करने से पहले फिल्म 'द हीरो : लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' में सहायक भूमिका निभाई थी. प्रियंका ने भी ट्विटर पर अपने विचारों को शेयर किया. प्रियंका ने लिखा , 'फिल्म 'अंदाज' का गाना बजाकर ड्राइविंग कर रही हूं. इस गाने को कई सालों से नहीं सुना. 'अंदाज' को 12 साल हो गए हैं. लारा..समय कितनी जल्दी बीत गया.'
Driving to set n an auto playing the title song of #Andaaz haven’t heard it in yrs #12yearsOfAndaaz @LaraDutta can u imagine how time flies!
— PRIYANKA Aka Ayesha (@priyankachopra) May 23, 2015
प्रियंका और लारा दोनों को ही फिल्म 'अंदाज' के लिए फिल्मफेयर का सर्वोत्तम नवोदित अभिनेत्री का
पुरस्कार प्राप्त हुआ था.
- इनपुट IANS