scorecardresearch
 

फिल्म 'अंदाज' के 12 साल पूरे, प्रियंका-लारा यादों में खोईं

फिल्म 'अंदाज' को रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता ने उन पलों को याद किया. निर्देशक राज कंवर के निर्देशन में बनी 'अंदाज' 23 मई 2003 को रिलीज हुई थी.

Advertisement
X
लारा दत्ता और प्रियंका चाेपड़ा
लारा दत्ता और प्रियंका चाेपड़ा

फिल्म 'अंदाज' को रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता ने उन पलों को याद किया. निर्देशक राज कंवर के निर्देशन में बनी 'अंदाज' 23 मई 2003 को रिलीज हुई थी.

Advertisement

अभिनेत्री लारा दत्ता ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'राज, जिया और काजल. 12 साल पलक झपकते ही पूरे हो गए. मैं राज जी को बहुत याद करती हूं. 'अंदाज' पर हमें हमेशा ही गर्व रहेगा.'

 

प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'अंदाज' में अभिनय करने से पहले फिल्म 'द हीरो : लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' में सहायक भूमिका निभाई थी. प्रियंका ने भी ट्विटर पर अपने विचारों को शेयर किया. प्रियंका ने लिखा , 'फिल्म 'अंदाज' का गाना बजाकर ड्राइविंग कर रही हूं. इस गाने को कई सालों से नहीं सुना. 'अंदाज' को 12 साल हो गए हैं. लारा..समय कितनी जल्दी बीत गया.'

 

प्रियंका और लारा दोनों को ही फिल्म 'अंदाज' के लिए फिल्मफेयर का सर्वोत्तम नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ था.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement