आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने के बाद अब चीन में भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने चीन में महज 4 दिनों में 72 करोड़ 72 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने ये बिजनेस तब किया है जब इसे वीक डेज में रिलीज किया गया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं और इन्हें शानदार बताया है.
फिल्म के बिजनेस में रविवार को और ज्यादा उछाल आने की उम्मीद है. आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन पिछले साल रिलीज हुई थी. अक्टूबर में अंधाधुन के साथ ही आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो भी रिलीज हुई थी और इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म अंधाधुन का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था और फिल्म का बजट महज 32 करोड़ रुपये था.
फिल्म में एक पियानो प्लेयर की कहानी है जो शुरू में अंधा होने का दिखावा करता है और बाद में कुछ घटनाओं के बाद वह वास्तव में अंधा हो जाता है. फिल्म ने भारत में कुल 111 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसकी कहानी दर्शकों को पसंद आई थी. भारत में इस फिल्म ने धीमी शुरुआत की, लेकिन फिर धीरे-धीरे बिजनेस ने रफ्तार पकड़ा था.
#AndhaDhun continues its remarkable run in #China... Crosses $ 10.5 mn on Day 4 [Sat]... Excellent trending...
Wed $ 1.32 mn
Thu $ 1.78 mn
Fri $ 3.38 mn
Sat $ 4.03 mn
Total: $ 10.51 mn [₹ 72.72 cr]
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2019
बात करें आयुष्मान की आने वाली फिल्मों की तो वे जल्द ही फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर काफी पहले रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को इसके टीजर वीडियो का इंतजार है. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो रामलीला में सीता का किरदार प्ले करता है. फिल्म की स्टोरीलाइन अब तक काफी दिलचस्प लग रही है. अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म भी आयुष्मान की बाकी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर रंग जमा पाती है या नहीं.