scorecardresearch
 

Andhadun ट्रेलर: उलझा देगी तब्बू-राध‍िका-आयुष्मान की मर्डर मिस्ट्री

फिल्म अंधाधुन की जबरदस्त ट्रेलर र‍िलीज, पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की त‍िकड़ी.

Advertisement
X
अंधाधुन ट्रेलर
अंधाधुन ट्रेलर

Advertisement

आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की त‍िकड़ी पहली बार फिल्म ‘अंधाधुन’ में नजर आने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है. सस्पेंस थ्र‍िलर फिल्म का 2 मिनट का ट्रेलर चौंका देने वाला है.

फिल्म की कहानी कई सवालों के साथ शुरू होती है और इन सबके जवाब 5 अक्टूबर को मिलेंगे, क्योंकि ये फिल्म 5 अक्टूबर र‍िलीज हो रही है.

इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को 'कहानी', 'दृश्यम' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्में देने वाले निर्माताओं ने बनाया है.

ये फिल्म एक म्यूजीशियन की कहानी है जो देख नहीं सकता. फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है. फिल्म में राधिका आप्टे और तब्बू की शानदार अदाकारी नजर आ रही है. ट्रेलर देख ये कहा जा सकता है कि फिल्म साल की बेहतरीन फिल्मों में शामिल हो सकती है.

Advertisement
Advertisement