आयुष्मान खुराना की मूवी अंधाधुन को 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है. मूवी को मिले राष्ट्रीय सम्मान से खुश होकर बुधवार रात मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी गई. जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के अलावा क्रू मेंबर्स भी पहुंचे. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की थी.
सक्सेस पार्टी में आयुष्मान खुराना, तब्बू, अपारशक्ति खुराना समेत अन्य सितारे नजर आए. लेकिन पिंकविकला की रिपोर्ट के मुताबिक अंधाधुन की एक्ट्रेस राधिका आप्टे पार्टी में नहीं दिखीं. दरअसल, राधिका लंदन में अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से व्यस्त थीं. इससिए वे पार्टी में नहीं पहुंचीं.
बताते चलें कि नेशनल अवॉर्ड्स में अंधाधुन को बेस्ट एक्टर (आयुष्मान खुराना), बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म और बेस्ट स्क्रीनप्ले (अडॉप्टेड) कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है.
View this post on Instagram
नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए आयुष्मान ने इंस्टा पर लिखा था,
''जब पहली दफा आया था मुंबई तब हो रही थी बारिश
आज भी बरखा बहार है,
यहां की भीड़ की तरह सपने थे आंखों में हजार,
आज भी उमंगें तेज तर्रार हैं.
मां बाप ने नम आंखों से दी थी मुझे परवाज,
आज भी उनकी फिक्र बरकरार है.
सेकंड क्लास स्लीपर पे आया था इस शहर में दोस्तों के साथ,
आज भी उसी सफर का खुमार है.
उठ कर गिरा, गिर कर उठा. चला. उड़ा.
आज भी ठोकरों की खातिर मेरे हक में राष्ट्रीय पुरस्कार है.''
क्राइम थ्रिलर अंधाधुन में आयुष्मान खुराना ने पियानो मास्टर का रोल निभाया था. राधिका आप्टे ने आयुष्मान की लेडी लव का रोल किया था. वहीं फिल्म में तब्बू ने नेगेटिव भूमिका निभाई थी. अंधाधुन 2018 की सबसे बड़ी हिट थी.