scorecardresearch
 

सर्जरी के लिए अस्पताल में एडमिट हुए अंगद बेदी, पत्नी नेहा धूपिया का उड़ाया मजाक

नेहा धूपिया उनके साथ हैं और ये वीडियो नेहा ने ही बनाया है. नेहा वीडियो में अंगद से ये भी पूछती नजर आ रही हैं कि वह सर्जरी के बाद खाने में क्या खाएंगे?

Advertisement
X
नेहा धूपिया और अंगद बेदी (फाइल फोटो)
नेहा धूपिया और अंगद बेदी (फाइल फोटो)

Advertisement

टाइगर जिंदा है, सूरमा और द जोया फैक्टर जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके अभिनेता अंगद बेदी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. अंगद बालाजी बैनर की फिल्म 'मुम्भाई' की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग साउथ बॉम्बे में चल रही थी और एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान उनका दायां घुटना चोटिल हो गया. इस बात को करीब एक महीना हो चुका है और अब अंगद अपने पैर की सर्जरी करा रहे हैं.

अंगद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सर्जरी के लिए जाते दिखाई दे रहे हैं.  नेहा धूपिया उनके साथ हैं और ये वीडियो नेहा ने ही बनाया है. नेहा वीडियो में अंगद से ये भी पूछती नजर आ रही हैं कि वह सर्जरी के बाद खाने में क्या खाएंगे? वह कहती हैं, "ये सबसे लंबा वक्त होगा जब तुम बिना खाने के रहोगे." इस पर अंगद कहते हैं कि मैंने 8 घंटे से कुछ नहीं खाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

That’s me minutes before going in for a knee surgery... I think my nerves got me talking too much... captured by my wifey ( also pls note she has no clue which knee is injured 🤪🙈) but I still love her too much ... stay tuned for more ... will keep u posted with more videoes if I’m not dying in pain 😤😎 ... #AngadsKneedy #Vlog1

A post shared by Angad Bedi “ARVIND VASHISHTHH” (@angadbedi) on

वेलेंटाइन डे से पहले इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अंगद ने कैप्शन में लिखा, "ये मैं हूं. घुटने की सर्जरी के लिए जाने से ठीक पहले. मुझे लगता है कि बहुत बातें करना मेरे खून में है. इसे मेरी पत्नी ने रिकॉर्ड किया है." अंगद ने इसके बाद लिखा- ये जान लेना जरूरी है कि उसे कोई अंदाजा नहीं है कि किस घुटने की सर्जरी होने वाली है. लेकिन फिर भी मैं उसे बहुत प्यार करता हूं.

विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी

थप्पड़ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, तापसी ने लोगों से की इस बात की अपील

 नेहा अंगद ने की थी सीक्रेट लव मैरिज

Advertisement

अंगद ने आगे लिखा, "जुड़े रहिए. और वीडियो पोस्ट करता रहूंगा अगर दर्द से मर नहीं गया तो." बता दें कि अंगद बेदी और नेहा धूपिया की लव मैरिज हुई थी. दोनों ने सीक्रेट वेडिंग की थी जिसमें उनके कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शरीक हुए थे. मीडिया को दोनों की शादी की खबर खुद नेहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थी.

Advertisement
Advertisement