scorecardresearch
 

थप्पड़ की स्क्रीनिंग में नहीं गए थे अंगद बेदी, एक्टर से अस्पताल जाकर मिलीं दिया मिर्जा

थप्पड़ की स्क्रीनिंग में अंगद नहीं पहुंच पाए क्योंकि उनका पैर अभी ठीक नहीं है और अब वह सर्जरी के बाद धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. उनके स्क्रीनिंग में नहीं पहुंच पाने के बाद दिया मिर्जा का रिएक्शन कैसा था ये अंगद बेदी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है.

Advertisement
X
अंगद बेदी
अंगद बेदी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, दिया मिर्जा और पावेल गुलाटी स्टारर फिल्म थप्पड़ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शरीक हुए. हालांकि अंगद बेदी फिल्म की इस खास स्क्रीनिंग में शरीक नहीं हुए. चलिए जानते हैं क्या रही अंगद के इस स्क्रीनिंग में नहीं पहुंच पाने की वजह और इस पर उनकी अच्छी दोस्त दिया मिर्जा का रिएक्शन.

बता दें कि अंगद बेदी ने हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी कराई है जिसके बाद वह बेड रेस्ट पर हैं. नेहा धूपिया पति अंगद बेदी के वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर लगातार शेयर करती रही हैं जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वह किस तरह धीरे-धीरे सहारा लेकर पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. एक ताजा वीडियो में नेहा ने दिखाया है कि किस तरह अंगद सर्जरी के बाद जब पहली बार सहारा लेकर खड़े हुए तो वह काफी कॉन्फिडेंट थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Thank you for coming D!!! @diamirzaofficial and all the very best for #thappad i have heard and read some really awesome reviews. Shall watch it soon. Best of luck #dadisa #dadasahebphalkeaward

A post shared by Angad Bedi “ARVIND VASHISHTHH” (@angadbedi) on

कैसा था दिया मिर्जा का रिएक्शन?

थप्पड़ की स्क्रीनिंग में अंगद नहीं पहुंच पाए क्योंकि उनका पैर अभी ठीक नहीं है और अब वह सर्जरी के बाद धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. उनके स्क्रीनिंग में नहीं पहुंच पाने के बाद दिया मिर्जा का रिएक्शन कैसा था ये अंगद बेदी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है. अंगद द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह दिया अंगद से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं और उन्हें हग कर रही हैं.

View this post on Instagram

Happy to be back on my feet ... actually I ‘stand’ corrected ... back on my foot 🦶!!! 🤣😂

A post shared by Angad Bedi “ARVIND VASHISHTHH” (@angadbedi) on

VIDEO: कपिल के फ्लर्ट करने पर दीया ने कही थप्पड़ लगाने की बात

गे कैरेक्टर के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ बनेंगे आयुष्मान, पढ़ें डिटेल्स

Advertisement

अंगद ने कहा- बेस्ट ऑफ लक दिया

अंगद ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आने के लिए शुक्रिया डी. दिया मिर्जा ऑल द वेरी बेस्ट थप्पड़ के लिए. मैंने कुछ बहुत अच्छे रिव्यू पढ़े और देखे हैं. जल्द ही इसे देखूंगा. बेस्ट ऑफ लक.

Advertisement
Advertisement