नेहा धूपिया और अंगद बेदी इन दिनों साथ में समय बिता रहे हैं. दोनों कपल गोल्स देते हैं. दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है. दोनों एक-दूसरे के साथ खूब हंसी-मजाक करते हैं. अब अंगद बेदी ने एक फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो नेहा धूपिया का वर्क फ्रॉम होम रूटीन बताते दिख रहे हैं. वीडियो काफी फनी हैं.
अंगद ने शेयर किया नेहा का वीडियो
अंगद ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वो बता रहे हैं कि घर में लोग कैसे काम करते हैं. मेरी पत्नी भी इन दिनों बहुत मेहनत कर रही है. वो बहुत बिजी है. फिर वो कैमरा पीछे करके दिखाते हैं, जिसमें नेहा धूपिया सोफे पर सोती हुई नजर आती हैं. अंगद कहते हैं कि वो बहुत काम कर रही हैं उन्हें तंग ना करें.
वीडियो शेयर करते हुए अंगद ने लिख- तो इस तरह हम वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. हम लोग बहुत बिजी हैं. #siyapaapaegayaghare. अंगद के इस फनी वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
दिल धड़कने दो: कैसे एक टेक में शूट हुआ था फिल्म का हिट नंबर गल्लां गूड़ियां?
कहने को हमसफर के नए सीजन की क्या है कहानी, लीड एक्ट्रेस गुरमीत ने बताया
बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर सेलिब्रिटी जोड़ी है. दोनों ने 10 मई, 2018 में शादी कर सभी को सरप्राइज कर दिया था. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे. इस शादी से कपल को मेहर नाम की एक बेटी है.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो नेहा धूपिया एमटीवी रोडीज में नजर आती हैं. वहीं अंगद बेदी गुंजन सक्सेना बायोपिक में नजर आएंगे. गुंजन सक्सेना में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं.