कटरीना कैफ का मैंगो ऐड एक्सप्रेशन हमेशा से आइकॉनिक रहा है. इस ऐड में कैट के सेंसुअश एक्सप्रेशन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब कैट के इसी सेंसुअल एक्सप्रेशन को अंगद बेदी भी कॉपी करते नजर आए.
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले अंगद ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मैंगो शेक पीने के दौरान कटरीना को कॉपी करते हुए एक्सप्रेशन देने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि अंगद खुद इस बात को कबूलते हैं कि वे अपनी इस कोशिश में पूरी तरह फेल हो चुके हैं. इस वीडियो को नेहा धूपिया ने रिकॉर्ड किया था.
मुंबई में एक्टर सुनील शेट्टी की बिल्डिंग सील, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन
फिल्मों में ऑडिशन के दौरान कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं राधिका, सर्जरी तक मिली नसीहत
और मैं कैट से फेल हो गया
इंस्टाग्राम पर अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए अंगद ने कैप्शन में लिखा है, मैंने कोशिश की कैट, लेकिन मैं फेल हो गया.. कोई भी इसे तुमसे बेहतर नहीं कर सकता है. संडे को मैंगो शेक से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है. वहीं वे मैंगो शेक पीने के बाद कैमरे की तरफ इसे फेंकते नजर आते हैं. नेहा के कैमरे में उसकी छींटे साफ दिख रही हैं. ऐसे में अंगद नेहा से यह पूछना भी नहीं भूलते कि नेहा आपका कैमरा तो ठीक है न..
फैंस समेत कई फ्रेंड्स ने किया रिएक्ट
अंगद के इस फनी पोस्ट ने फैंस समेत उनके दोस्तों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है. अंगद के इस वीडियो पर अपारशक्ति खुराना समेत कई दोस्तों ने लाफिंग इमोजी कमेंट किया है, तो वहीं कुछ फैंस उन्हें एक्सप्रेशन के मामले में कैट से बेहतर बता रहे हैं. अंगद के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे पिछली बार गुंजन सक्सेना में नजर आए थे.