scorecardresearch
 

कटरीना कैफ के इस आइकॉनिक पोज को कॉपी करते नजर आए अंगद, हुए बुरी तरह फेल

एक्टर अंगद बेदी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज अपलोड कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. हाल ही में अंगद कटरीना को कॉपी करते नजर आएं और मजेदार बात यह है कि उनकी यह कोशिश बुरी तरह नाकाम हो गई.

Advertisement
X
अंगद बेदी
अंगद बेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैट के इस आइकॉनिक पोज को कॉपी कर रहे हैं अंगद
  • अंगद की यह कोशिश हुई फेल
  • मैंगो शेक का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं अंगद

कटरीना कैफ का मैंगो ऐड एक्सप्रेशन हमेशा से आइकॉनिक रहा है. इस ऐड में कैट के सेंसुअश एक्सप्रेशन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब कैट के इसी सेंसुअल एक्सप्रेशन को अंगद बेदी भी कॉपी करते नजर आए. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले अंगद ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मैंगो शेक पीने के दौरान कटरीना को कॉपी करते हुए एक्सप्रेशन  देने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि अंगद खुद इस बात को कबूलते हैं कि वे अपनी इस कोशिश में पूरी तरह फेल हो चुके हैं. इस वीडियो को नेहा धूपिया ने रिकॉर्ड किया था. 

मुंबई में एक्टर सुनील शेट्टी की बिल्डिंग सील, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ANGAD BEDI (@angadbedi)

 

फिल्मों में ऑडिशन के दौरान कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं राधिका, सर्जरी तक मिली नसीहत

और मैं कैट से फेल हो गया

इंस्टाग्राम पर अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए अंगद ने कैप्शन में लिखा है,  मैंने कोशिश की कैट, लेकिन मैं फेल हो गया.. कोई भी इसे तुमसे बेहतर नहीं कर सकता है. संडे को मैंगो शेक से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है. वहीं वे मैंगो शेक पीने के बाद कैमरे की तरफ इसे फेंकते नजर आते हैं. नेहा के कैमरे में उसकी छींटे साफ दिख रही हैं. ऐसे में अंगद नेहा से यह पूछना भी नहीं भूलते कि नेहा आपका कैमरा तो ठीक है न.. 

Advertisement

फैंस समेत कई फ्रेंड्स ने किया रिएक्ट

अंगद के इस फनी पोस्ट ने फैंस समेत उनके दोस्तों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है. अंगद के इस वीडियो पर अपारशक्ति खुराना समेत कई दोस्तों ने लाफिंग इमोजी कमेंट किया है, तो वहीं कुछ फैंस उन्हें एक्सप्रेशन के मामले में कैट से बेहतर बता रहे हैं. अंगद के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे पिछली बार गुंजन सक्सेना में नजर आए थे. 

 

Advertisement
Advertisement