हालीवुड अभिनेत्री एंजलीना जाली ने फोर्ब्स पत्रिका की नयी सूची में टाक शो की प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे को पीछे छोड़ते हुए विश्व की सबसे कद्दावर सेलिब्रिटी का खिताब हासिल किया है.
फोर्ब्स पत्रिका की 100 कद्दावर शख्सियतों की सूची में एंजलीना को विश्व की सबसे कद्दवार शख्सियत चुना गया है. एंजलीना आज 34 वर्ष की हो गयी और उनके लिए यह जन्मदिन के अवसर पर बेहतरीन तोहफा था.
फोर्ब्स के वरिष्ठ संपादक मैथ्यू मिलर ने बताया गत वर्ष अपनी आय 90 लाख डालर को 1 करोड़ 60 लाख डालर लगभग दोगुना करने वाली एंजलीना जोली इस दुनिया की सबसे लोकप्रिय सितारा है.
अपने अभिनय ब्रैड पिट के साथ संबंधों और परोपकारी कार्यों के लिए वह पापुलर कल्चर की रोजाना की बातचीत का हिस्सा होती हैं. अपने पति बैड पिट के साथ छह बच्चों का पालन पोषण करने वाली एंजलीना ने विनफ्रे को पीछे छोड़ दिया है.