scorecardresearch
 

ये है एंजलिना जोली की सबसे बड़ी फैन, कराई 50 बार चेहरे की सर्जरी

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जोली की एक ईरानी फैन ने अपनी चहेती एक्ट्रेस की तरह दिखने के लिए 50 बार चेहरे की सर्जरी कराई है. देखें तस्वीरें

Advertisement
X
एंजलीना जोली और सहर ताबर
एंजलीना जोली और सहर ताबर

Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जोली के दुनिया में करोड़ों फैंस हैं. लेकिन क्या आप इस बात का यकीन कर पाएंगे कि उनकी एक ईरानी फैन ने अपनी चहेती एक्ट्रेस की तरह दिखने के लिए 50 बार चेहरे की सर्जरी कराई है.

हो गए ना हैरान...लेकिन यह सच है. ईरान की 19 वर्षीय सहर ताबर उस वक्त लाइमलाइट में आई जब उनके एंजलीना जोली की तरह दिखने की चाहत में 50 सर्जरियां कराने की खबर आई.

A post shared by سحرتبر..!👾✌🏻 (@sahartabar_official) on

देखें एंजलीना जोली की अनदेखी बोल्‍ड तस्‍वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सहर खुद को एंजलीना की सबसे बड़ी फैन मानती है. उन्होंने कहा था कि वह अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तरह दिखने के लिए कुछ भी करेंगी. जिसके कुछ महीने बाद, सहर के 50 सर्जरियां कराने की खबर है. इसके अलावा उन्होंने डाइट भी फॉलो की ताकि उनका वजन 40 किलो से ज्यादा ना बढ़े.

Advertisement

A post shared by سحرتبر..!👾✌🏻 (@sahartabar_official) on

एंजलिना ने बहुत एंजॉय किया पिट के साथ सेक्स सीन

अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसके बाद से हर मिनट सहर के फॉलोअर्स की लिस्ट में तेजी से बढ़ोतर हो रही है. हालांकि कुछ लोग उन्हें लुक्स के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. कईयों ने सहर की तुलना जोम्बी से की तो किसी ने पूछा कि किसने तुम्हारे चेहरे पर बम गिराया है?

Advertisement
Advertisement