scorecardresearch
 

एंजेलिना जोली ‘गंभीर और उदासीन’ है: मेगन फाक्स

हालीवुड मोहिनी मेगन फाक्स नहीं चाहतीं कि एंजेलिना जोली से उनकी तुलना की जाए क्योंकि वह जोली की तरह ‘गंभीर और उदासीन’ नहीं हैं.

Advertisement
X

हालीवुड मोहिनी मेगन फाक्स नहीं चाहतीं कि एंजेलिना जोली से उनकी तुलना की जाए क्योंकि वह जोली की तरह ‘गंभीर और उदासीन’ नहीं हैं. न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ट्रांसफार्मर’ स्टार की जोली से लगातार तुलना की जाती रही है लेकिन फाक्स जोर देकर कहती हैं कि दोनों बिल्कुल अलग हैं.

फाक्स ने कहा कि लोग मेरी तुलना जोली से करते हैं. वह बेहत गंभीर और उदासीन है. मैं इसके विपरीत हूं. मैं एंजेलिना की तरह अभिनेत्री नहीं हूं. लोग चाहते हैं कि मैं वैसी हो जाउं। लेकिन मैं उससे विपरीत होना चाहती हूं.

Advertisement
Advertisement