scorecardresearch
 

'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी की बॉलीवुड में एंट्री, ग्लैमरस अवतार में आएंगी नजर

'भाबी जी घर पर हैं' में एक घरेलू महिला का किरदार निभाने के बाद शिल्पा शिंदे बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग से एंट्री करने जा रही है. खबर है कि इस गाने में वो बेहद ग्लैमरस नजर आएंगी.

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे

Advertisement

'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे का जल्द ही मेकओवर होने वाला है और वो बॉलवुड में एंट्री करने वाली हैं. दरअसल शिल्पा एक फिल्म में आइटम नंबर करने वाली हैं.

चर्चा है कि शिल्पा इस गाने में एकदम ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी. यह फिल्म एक क्रॉस-कल्चर कॉमेडी है, जिसमें ऋषि कपूर पंजाबी की भूमिका में होंगे और परेश रावल एक गुजराती का रोल प्ले करेंगे.

कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि शिल्पा 'पटेल की पंजाबी शादी' का हिस्सा होंगी. इस फिल्म में ऋषि कपूर, वीर दास, पायल घोष और परेश रावल जैसे सितारे नजर आएंगे.

फिल्म को संजय छैल डारेक्ट करेंगे, जिन्होंने इसके पहले संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर के साथ 'खूबसूरत' फिल्म बनाई थी. हाल ही में वीर दास, परेश रावल और ऋषि कपूर ने शिल्पा के साथ इस गाने की शूटिंग की है. इस गाने को ललित-पंडित ने कंपोज किया है.

Advertisement
Advertisement