scorecardresearch
 

'अंगूरी भाभी' करेंगी ऋषि कपूर के साथ आइटम नंबर

श‍िल्पा शि‍ंदे को आपने भाभी बनकर सबके दिलों पर राज कर ही लिया है. अब वो आइटम नंबर करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
शि‍ल्पा श‍िंदे और ऋष‍ि कपूर
शि‍ल्पा श‍िंदे और ऋष‍ि कपूर

Advertisement

'भाभी जी घर पर हैं की ऑरिजनल अंगूरी भाभी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. उनके फैंस जो उन्हें टीवी पर मिस कर रहे हैं जल्द ही उन्हें ऋषि कपूर के साथ आइटम नम्बर करते देखेंगे.

'भाभी जी घर पर हैं' को बीच में छोड़ेने से उन्हें इंडस्ट्री में कई जगह बैन का सामना करना पड़ा था लेकिन अब लग रहा है कि शिल्पा शिंदे एक्शन में वापस आ गई हैं.

'कॉन्ट्रोवर्शियल भाभी' वेब सीरीज के साथ ही अब वो 'पटेल की पंजाबी शादी' में केमियो करती नजर आएंगी. हाल ही में शिल्पा ने ऋषि कपूर के साथ एक फनी आइटम नंबर शूट किया है. इस गाने को बेबी डॉल फेम कनिका कपूर ने गाया है और गणेश आचार्या ने इसे कोरियोग्राफ किया है.

बता दें कि इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा परेश रावल, वीर दास भी नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल रिलीज होगी. दिलचस्प यह है कि इस फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल पहली बार साथ नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement